लंदन. रूस के सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) सोमवार को पुरुषों की एटीपी टेनिस रैंकिंग (ATP Rankings) में नंबर-1 स्थान पर पहुंचने वाले दुनिया के 27वें खिलाड़ी बन गए. दानिल मेदवेदेव ने 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को शीर्ष से हटाया. सर्बिया का यह खिलाड़ी रिकार्ड 361 सप्ताह तक नंबर-1 रैंकिंग पर रह चुका है.
दानिल मेदवेदेव शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले तीसरे रूसी खिलाड़ी हैं. येवगेनी काफेलनिकोव 6 और मरात साफिन 9 सप्ताह तक शीर्ष पर रह चुके हैं. यूएस ओपन-2021 के चैंपियन मेदवेदेव पिछले 18 वर्ष, 3 सप्ताह और 6 दिन में जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और ब्रिटेन के दिग्गज एंडी मरे के बाद नंबर-1 रैंकिंग पर काबिज होने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं.
इसे भी देखें, राफेल नडाल चौथी बार बने मेक्सिको ओपन चैंपियन, नॉरी को हराकर करियर का 91वां खिताब जीता
पुरुष टेनिस में पिछली बार नया नंबर-1 खिलाड़ी 5 साल से भी अधिक समय पहले बना था जब एंडी मरे 7 नवंबर 2016 को टॉप पर पहुंचे थे. 6 फीट 6 इंच लंबे मेदवेदेव 2014 में पेशेवर खिलाड़ी बने थे. उन्होंने अभी तक 13 एटीपी टूर सिंगल्स खिताब जीते हैं जिसमें 2021 का यूएस ओपन और 2020 का एटीपी फाइनल्स शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Daniil Medvedev, Novak Djokovic, Sports news, Tennis
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले