मेलबर्न. गत चैंपियन नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) तीसरे दौर में अमांडा अनिसिमोवा से 4-6, 6-3, 7-6 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2022) से बाहर हो गयी. 20 साल की अनिसिमोवा ने मार्गरेट कोर्ट एरिना में तीसरे सेट में टाईब्रेकर से पहले दो मैच प्वाइंट बचाए और फिर ऐस लगाकर मुकाबला अपने नाम किया. उन्होंने ओसाका के 21 के मुकाबले 46 विनर्स लगाये. अनिसिमोवा ने मैच के पहले गेम में दो बार डबल फॉल्ट करके 13वीं वरीयता प्राप्त ओसाका को शुरुआती ब्रेक दिया. लेकिन उसने दूसरे सेट में 15 विनर्स लगाये. अगले दौर में उनका सामना शीर्ष रैंकिंग की ऐश बार्टी (Ashleigh Barty) से होगा.
अजारेंका ने स्वितोलिना को हराया, क्रेसीकोवा भी चौथे दौर में
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने 15वीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में हराकर शुक्रवार को इस टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया जबकि फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेसीकोवा पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके आगे बढ़ने में सफल रही.
अजारेंका ने 17 विनर जमाये जबकि स्वितोलिना ने लगातार सहज गलतियां की. मेलबर्न पार्क में 2012 और 2013 में खिताब जीतने वाली अजारेंका ने यह मैच 6-0, 6-2 से जीता. उनका अगला मुकाबला क्रेसीकोवा से होगा. क्रेसीकोवा ने 26वीं वरीयता प्राप्त येलेना ओस्टापेंकों से पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके 2-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की और पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में जगह बनायी.
अन्य मैचों में पांचवीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी ने 28वीं वरीयता प्राप्त वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-4, 6-1 से जबकि जेसिका पेगुला ने नूरिया परिजास डियाज को 7-6 (3), 6-2 से पराजित करके चौथे दौर में प्रवेश किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashleigh barty, Australian open, Australian Open Tennis Tournament, Naomi Osaka, Sports news