बीसीसीआई आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को T20 World Cup के लिए टीम इंडिया के साथ जोड़ सकती है. इसमें से एक खिलाड़ी विराट की आरसीबी का है. (फोटो-PTI)
नई दिल्ली. प्लेऑफ में जगह बना चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पिछले मैच की हार को भुलाकर आखिरी राउंड रॉबिन मैच में शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर अगले दौर में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी. दिल्ली के 13 मैचों में 20 अंक है और उसका शीर्ष 2 में रहना तय है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बुधवार को मिली हार के बाद आरसीबी का अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचना मुश्किल हो गया है. उसके 16 अंक है और नेट रनरेट भी दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स से कम है. अगर उसे टॉप 2 में पहुंचना है तो उसे दिल्ली को बड़े अंतर से मात देनी होगी.
एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, कोहली और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाजों के रहते आरसीबी 142 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. नॉकआउट चरण से पहले कप्तान कोहली को इस पर विचार करना होगा. चूंकि मैक्सवेल और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं और लीग चरण के बाद उसका आत्मविश्वास बुलंद है.
RCB vs DC Dream 11
कप्तान: देवदत्त पडिक्कल
उपकप्तान: शिखर धवन
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
बल्लेबाज: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल, अक्षर पटेल,
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान
टीमें :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिन्दु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल , काइल जेमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, श्रीकर भरत, टिम डेविड, आकाश दीप और एबी डिविलियर्स.
IPL Playoffs से पहले केकेआर को मिली बड़ी खुशखबरी, विस्फोटक ऑलराउंडर हुआ फिट
दीपक चाहर ने धोनी के कहने पर बदला गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का प्लान, पहले कुछ और…
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीन दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान हुसैन मैरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स.
.
Tags: Cricket news, Delhi Capitals, Dream 11 team prediction, IPL 2021, Royal Challengers Bangalore