होम /न्यूज /खेल /सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले क्रिकेटरों की खैर नहीं, ECB लगा सकता है बैन

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले क्रिकेटरों की खैर नहीं, ECB लगा सकता है बैन

एंडरसन और रॉबिनसन की जोड़ी ने ढाया कहर- भले ही इंग्लैंड की टीम के अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड सीरीज से बाहर हो गए हैं लेकिन युवा गेंदबाज ऑली रॉबिनसन ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी है. रॉबिनसन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों के विकेट चटकाए. वहीं भारत की पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने महज 6 रन देकर 3 विकेट झटक भारत को इस मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया. .(AP)

एंडरसन और रॉबिनसन की जोड़ी ने ढाया कहर- भले ही इंग्लैंड की टीम के अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड सीरीज से बाहर हो गए हैं लेकिन युवा गेंदबाज ऑली रॉबिनसन ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी है. रॉबिनसन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों के विकेट चटकाए. वहीं भारत की पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने महज 6 रन देकर 3 विकेट झटक भारत को इस मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया. .(AP)

इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ईसीबी ने पेसर ओली रॉबिनसन (Ollie Robinson) को उन नस्लीय ट्वीट के चलते निलंबित कर दिया था जो उ ...अधिक पढ़ें

    लंदन. इंग्लैंड के क्रिकेटर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं कर सकेंगे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अपने खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट की समीक्षा करेगा जिससे खिलाड़ियों पर उनकी आपत्तिजनक पोस्ट के लिए अनुशासनात्मक प्रतिबंध लग सकता है. ईसीबी ने इससे पहले तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन को उन नस्लीय ट्वीट पर निलंबित कर दिया था जो उन्होंने 2012-13 में की थी.

    ये ट्वीट पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में उनके इंग्लैंड के लिये पदार्पण मैच के दौरान सामने आए जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. इसके बाद खेल में नस्लवाद को लेकर बहस फिर से शुरू हो गई. जांच लंबित रहने तक रॉबिनसन को निलंबित कर दिया गया क्योंकि ईसीबी एक अन्य खिलाड़ी की आपत्तिजनक ट्वीट की जांच कर रहा है.

    ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड कार्यकारी की सोशल मीडिया समीक्षा की सिफारिश पर सहमत हो गया जिसमें किसी भी पुराने मुद्दे का निपटारा किया जाएगा. खिलाड़ियों को आगे उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारियों की याद दिलाई जाएगी और उन्हें साथ ही सबक सीखने में मदद होगी.’ ईसीबी बोर्ड की एक बैठक बुधवार को हुई थी.

    बोर्ड ने कहा, ‘ईसीबी स्पष्ट था कि यह प्रक्रिया भविष्य में और अनुशासनात्मक कार्रवाई से नहीं बचाएगी, अगर यह जरूरी हुआ तो लेकिन उम्मीद जताई गई कि खेल इस मुश्किल समय से मजबूती से निकल सकता है.’ इस समीक्षा में प्रशासक, खिलाड़ी, कोच और पेशेवर क्रिकेटर संघ सभी शामिल होंगे.

    ईसीबी के अध्यक्ष इयान वाटमोर ने बोर्ड की विविधता और समावेशिता पर प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट को सभी का खेल बनाना खेल की ‘प्रेरणादायक पीढ़ी’ की रणनीति का केंद्र है. राष्ट्रीय संचालन संस्था के तौर पर हमें एक छवि पेश करने में मदद के लिए बीच का रास्ता तय करना चाहिए, उन्हें शिक्षित करना चाहिए कि उनसे क्या उम्मीद की जाती है और उन्हें सार्वजनिक रूप से खुद को व्यक्त करने की जगह भी देनी चाहिए. हमें उनके एक्शन की भी जांच करनी चाहिए और इसमें कमी आने पर उन्हें दंडित भी करना चाहिए.’

    Tags: Cricket news, England cricket board, Ollie Robinson

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें