रिपोर्ट: गुलशन सिंह
बक्सर.ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. इसकी मिसाल पेश की है जिले के सिमरी प्रखंड क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी पूर्व शिक्षक ललन चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार ने. इसी माह राजधानी पटना के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित ओपन बिहार स्टेट एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में निकेश कुमार चौधरी ने विजेता बनकर जिले का नाम रोशन किया है.
निकेश ने बताया कि 200 मीटर की रेस में राज्य के सभी जिले के धावक हिस्सा लेने पहुंचे थे. जिसमें बक्सर का प्रतिनिधित्व वह खुद कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार से दौड़ कर निर्धारित समय से पहले लक्ष्य तक पहुंचकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमााया.
ओलंपिक में मेडल जीतना चाहता है निकेश
निकेश ने बताया कि इसके पहले भी वह जिला स्तर पर दो-दो बार चैंपियन रह चुका है जबकि ग्रामीण स्तर पर हुए प्रतियोगिताओं में कई बार रेस जीता है. निकेश ने बताया कि उसको परिवार का पूरा स्पोर्ट मिलता है. निकेश चाहता है कि आगे चलकर अपने मेहनत के बल पर ओलंपिक में हिस्सा लेकर देश के लिए मेडल जीतना चाहता है.निकेश कुमार के इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है. निकेश को बधाई देने के लिए पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी के अलावे बड़ी संख्या में लोग उसके घर तक पहुंच रहे हैं.
पढ़ाई के साथ एथलेटिक्स का भी करता है प्रैक्टिस
मुखिया इम्तियाज अंसारी ने बताया कि निकेश जैसे प्रतिभाशाली छात्रों का गांव में होना गर्व की बात है. वहीं निकेश के पिता ललन चौधरी ने बताया कि उनके बेटे का रुझान शुरू से ही खेलकूद में रहा है और वह फिलहाल स्नातक पार्ट वन की पढ़ाई कर रहा है. इस दौरान पढ़ाई के साथ-साथ दौड़ का भी प्रैक्टिस करता है. सुबह और शाम दोनों टाइम गांव से लेकर नया भोजपुर तक 10 किलोमीटर का दौड़ लगाता है. इसमें गांव के ट्रेनर डब्लू चौधरी, विनोद यादव, लालबाबू यादव, गोलू त्रिपाठी, विक्की यादव, गंगा यादव, विपुल चौधरी, दिनेश चौधरी, राजेश चौधरी का भरपूर सहयोग मिलता है.
.
Tags: Athletics, Buxar news
कनाडा के जंगलों में लगी आग, धुएं से अमेरिका में छाया अंधेरा, कई शहरों में एयर क्वॉलिटी अलर्ट
'बेबी' से लेकर 'द अटैक्स ऑफ 26/11' तक, जब पर्दे पर दिखा आतंकवाद का घिनौना चेहरा, दिल दहला देंगी ये फिल्में
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी