FIFA WORLD CUP 2022 : स्पेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में अशरफ हकीमी ने गोल किया. (AchrafHakimi/twitter)
नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WORLD CUP 2022) में पहले दिन से शुरू हुआ उलटफेर का दौर लगातार जारी है. मंगलवार रात मोरक्को ने अपने से कहीं मजबूत मानी जा रही स्पेन की टीम को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. दोनों टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकीं. ऐसे में मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला. पेनल्टी शूटआउट में मोरक्को के लिए अब्देल हामिद सबीरी, हकीम जियेच और अशरफ हकीमी ने गोल किए. वहीं, मोरक्को के गोलकीपर यासिन बोनो ने पूर्व चैंपियन स्पेन को एक भी गोल नहीं करने दिया. अशरफ हकीमी के गोल दागते ही पूरी टीम जश्न में डूब गई. इसी बीच, कुछ ऐसा हुआ जिसे लेकर हाय-तौबा मच गई है.
मैच जीतने के बाद मोरक्को के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया. अशरफ हकीमी ने जीत के बाद पहले मैदान पर डांस किया फिर स्टैंड्स में बैठी अपनी मां के पास गए और खुशी से उन्हें चूम लिया. बस यही से हंगामा शुरू हो गया. कई लोग वीडियो शेयर कर नाराजगी जता रहे हैं. लोगों का तर्क है कि इस्लाम मानने वाले मां-बेटे होंठो पर किस कैसे कर सकते हैं? प्यार जताने का यह तरीका सही नहीं है. हालांकि काफी लोग ऐसे भी हैं, जो मोरक्कन फुटबॉलर के पक्ष में खड़े हैं. उनका कहना है कि हकीमी ने अपनी मां के होठ पर किस नहीं की बल्कि कैमरे के एंगल की वजह से ऐसा नजर आ रहा है. इस पर बेवजह विवाद हो रहा है.
Achraf Hakimi, panenka to win the game! Incredible Hakimi, incredible Morocco, incredible atmosphere!! pic.twitter.com/PjtUVOkVgs
— Julien Laurens (@LaurensJulien) December 6, 2022
Achraf Hakimi celebrating with his mother after defeating Spain in the Round of 16 is everything ❤️ what a player #Morocco 🇲🇦 pic.twitter.com/SRf7KcslZa
— • (@Al__Quraan) December 6, 2022
गोलकीपर यासिन बोनो बने जीत के हीरो
फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली मोरक्को सिर्फ चौथी अफ्रीकी टीम है. इससे पहले अरब का कोई देश ऐसा नहीं कर सका था. उससे पहले कैमरून (1990), सेनेगल (2002) और घाना (2010) की टीम ही ऐसा कमाल कर सकी है. मोरक्को की जीत के असली हीरो उसके छह फीट पांच इंच लंबे गोलकीपर यासिन बोनो रहे. उन्होंने पूर्व चैंपियन स्पेन के एक भी खिलाड़ी को गोल नहीं करने दिया. स्पेन को 2018 में भी मेजबान रूस ने प्री-क्वार्टर फाइनल में इसी तरह शूटआउट में हराया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Spain