जापान और क्रोएशिया के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मैच की तस्वीर -twitter page FIFA WORLD CUP
नई दिल्ली. क्रोएशिया की टीम ने सोमवार को खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में जापान की टीम को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों फुट टाइम तक 1-1 की बराबरी पर थी. एक्स्ट्रा टाइम तक भी मैच का नतीजा बराबर रहने के बाद शूट आउट से नतीजा निकाला गया. पेनाल्टी शूट आउट की बादशाह क्रोएशिया ने जापान को हरा लगातार क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का किया.
पहला हाफ जापान के नाम
जापान और क्रोएशिया के बीच का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेहद रोचक रहा. पहले हाफ के खेल में गजब की कड़ी टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमों की रक्षा पंक्ति सतर्क नजर आई और हाफ-टाइम का खेल बिना गोल खत्म होता नजर आ रहा था. जापान की तरफ से 43वें मिनट में डेजेन माइडा ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी. डोन ने योशिदा के हेडर से मिले पास को शानदार किक से गोल कर दिया.
दूसरे हाफ में क्रोएशिया ने की बराबरी
हाफ टाइम के बाद खेल शुरू होने पर क्रोएशिया अलग प्लान के साथ नजर आई. टीम ने गोल करने के लिए जोर लगाया और 55वें मिनट में उसे कामयाबी मिली. इवान पेरिसिच ने एक बेहद खूबसूरत हेडर के जरिए गोल करते हुए टीम को 1-1 की बराबरी दिलाई. पेरिसिच का यह छठा वर्ल्ड कप गोल था वह साल 2014 और 2018 में क्रोएशिया की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. इसके बाद दोनों टीम की तरफ से पूरा जोर लगाया गया लेकिन फुलटाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा. मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा. जापान और क्रोएशिया के बीच का यह मुकाबला गजब रहा. यहां 120 मिनट का खेल होने के बाद भी विजेता का फैसला नहीं हो पाया. एक्स्ट्रा टाइम में दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई.
पेनल्टी शूटआउट में जीता क्रोएशिया
क्रोएशिया की टीम ने शूट आउट में 3-1 से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल का टिकट पक्का किया. क्रोएशिया के लिए निकोला व्लासिच, ब्रोजोविच, मारियो पसालिच ने गोल किया. क्रोएशिया की टीम का एक्स्ट्रा टाइम से पुराना नाता है. इससे पहले पिछले वर्ल्ड कप में टीम के तीन नॉक आउट मुकाबले ऐसे ही एक्स्ट्रा टाइम में गए थे. प्री क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल तीनों ही मैच 2018 में टीम ने जीते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022