होम /न्यूज /खेल /FIFA ने तोड़े Google Search के सभी रिकॉर्ड…सुंदर पिचई भी हैं हैरान, बोले- 'ऐसा लगा रहा था मानों…'

FIFA ने तोड़े Google Search के सभी रिकॉर्ड…सुंदर पिचई भी हैं हैरान, बोले- 'ऐसा लगा रहा था मानों…'

गूगल सर्च में फीफा वर्ल्‍ड कप ने नया कीर्तिमान स्‍थापित कर दिया है. (AP/AFP)

गूगल सर्च में फीफा वर्ल्‍ड कप ने नया कीर्तिमान स्‍थापित कर दिया है. (AP/AFP)

फीफा वर्ल्‍ड कप (FIFA World Cup 2022) के फाइनल में मेसी की अर्जेंटीना और एम्‍बापे की फ्रांस के बीच टक्‍कर थी. दोनों टीम ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली: भारत में भले ही क्रिकेट का खुमार लोगों पर छा जाता हो लेकिन बात जब फुटबॉल की आती है तो उसकी फेन फॉलोइंग का दुनिया भर में कोई जवाब नहीं. रविवार रात अर्जेंटीना की टीम (FIFA World Cup 2022 Final) ने फ्रांस से मिली कड़ी टक्‍कर के बाद उन्‍हें पेनेल्‍टी शूटआउट में 4-2 से मात दी. इसके साथ ही वो तीसरी बार फीफा चैंपियन बनने में सफल रहे. फुटबॉल वर्ल्‍ड कप को लेकर फैन्‍स के बीच किस प्रकार की दीवानगी है इसका जवाब गूगल सर्च की ताजा रिपोर्ट भी देती है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) ने बताया कि रविवार के दिन फीफा वर्ल्‍ड कप को लेकर लोगों के द्वारा किए गए सर्च (Google Search) ने बीते 25 साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

सुंदन पिचई ने अपने पहले ट्वीट में मेसी की टीम को जीत की बधाई दी. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, “यह अब तक का सबसे अच्‍छा गेम था. अर्जेंटीना और फ्रांस ने अच्‍छा खेल दिखाया. मेसी से ज्‍यादा कोई और जीत का हकदार नहीं था. वो इस गेम को खेलने वाले अबतक के सबसे महान खिलाड़ी हैं.”

गूगल के सीईओ ने इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में फीफा वर्ल्‍ड कप के दिन गूगूल की सर्च रिपोर्ट का खुलासा किया. उन्‍होंने लिखा, “फीफा फाइनल के दौरान गूगल सर्च के रिकॉर्ड बीते 25 सालों में सबसे ज्‍यादा रहे. ऐसा लग रहा था कि पूरी दुनिया केवल एक ही चीज के बारे में सर्च कर रही हो.”

रोमांच की बात करें तो पहले हॉफ में अर्जेंटीना ने दो गोल दागकर मुकाबले पर मजबूत पकड़ बना ली थी. 90 मिनट का खेल खत्‍म होने से ठीक पहले फ्रांस के लिए एम्‍बापे ने दो मिनट में बैक टू बैक दो गोल कर टीम की वापसी कराई. जब एक्‍सट्रा टाइम के बाद भी स्‍कोर 3-3 से बराबरी पर रहा तो पेनल्‍टी शूटआउट के माध्‍यम से मैच का नतीजा आया.

Tags: Fifa World Cup 2022, Google CEO Sundar Pichai, Google search top trending query, Lionel Messi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें