फीफा विश्वकप में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले आज से शुरू होंगे.
नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुक्रवार (9 दिसंबर) से शुरू हो रहे हैं. क्वार्टर फाइनल में ब्राजील, अर्जेंटीना, फ्रांस, मोरक्को, क्रोएशिया, पुर्तगाल, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स ने जगह बनाई है. पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला पांच बार की चैंपियन ब्राजील और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा. 9 और 10 दिसंबर को चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे. फीफा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 14 और 15 जबकि फाइनल 18 दिसंबर को होगा. इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल और ग्रुप स्टेज में कई टीमों को उलटफेर का सामना करना पड़ा. जर्मनी, स्पेन और बेल्जियम जैसी दिग्गज टीमें अंतिम-8 में जगह नहीं बना सकी.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वार्टर फाइनल शेड्यूल
9 दिसंबर- क्रोएशिया बनाम ब्राजील, रात 8.30 बजे से, एजुकेशन सिटी स्टेडियम
10 दिसंबर-नीदरलैंड्स बनाम अर्जेंटीना, रात साढ़े 12 बजे से, लुसैल स्टेडियम
10 दिसंबर- पुर्तगाल बनाम मोरक्को, 10 दिसंबर, रात 8 बजे से, अल थुमामा स्टेडियम
11 दिसंबर- इंग्लैंड बनाम फ्रांस, रात साढ़े 12 बजे, अल बायत स्टेडियम
भारत में कौन सा टीवी चैनल फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण करेगा?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण Sports18 और Sports18 HD पर किया जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 को भारत में JioCinema ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा. आप JioCinema की वेबसाइट पर मुफ्त में मैच देख सकते हैं.
ब्राजील-फ्रांस खिताब जीतने की प्रबल दावेदार
5 बार की चैम्पियन ब्राजील खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. इसके अलावा फ्रांस, इंग्लैंड और अर्जेंटीना की टीम भी फेवरेट मानी जा रही है. इसके अलावा पुर्तगाल की टीम को अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो से बेहद उम्मीद है. अगर रोनाल्डो को जादू चला तो पुर्तगाल भी चैंपियन बन सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Argentina, Brazil, Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, France, Live Streaming
क्या आपको iPhone अभी महंगे लगते हैं? ये तो कुछ भी नहीं... अपकमिंग मॉडल्स के लिए देने पड़ सकते हैं और भी ज्यादा पैसे
Top 5 Budget AT Cars: इनको ले लिया तो ट्रैफिक के बीच भरेंगे फर्राटा, न पैर दुखेगा न सिर, कीमत भी वाजिब
मोटापे से परेशान थे एक्टर, 2 साल तक की कड़ी मेहनत, फिर 'पठान' में रॉ एजेंट के ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंकाया