FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना की टीम फाइनल में पहुंच गई है. (AP)
नई दिल्ली. अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) के फाइनल में पहुंच गई है. टीम ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से हराया. लियोनेल मेसी ने एक जबकि जूलियन अल्वारेज ने 2 गोल किया. यह इसलिए भी खास है, क्योंकि मेसी बतौर खिलाड़ी अब तक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सके हैं. जीत के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को लेकर कई खास बातों ने ध्यान खींचा है. उनकी जीत में हर्बल ड्रिंक का भी अहम योगदान है. इसका नाम यरबा माटे है. साउथ अमेरिका में यह काफी फेमस है. अर्जेंटीना के खिलाड़ी 1100 पाउंड यानी लगभग 500 लीटर यरबा माटे लेकर कतर पहुंचे हैं. मालूम हो कि फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज फ्रांस और मोरक्को भिड़ेंगे. फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा.
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, साउथ अमेरिका के खास पौधे यरवा माटे के पत्ते से हर्बल ड्रिंक तैयार किया जाता है. यह ड्रिंक अर्जेंटीना के अलावा ब्राजील, पराग्वे और उरुग्वे में काफी फेमस है. यहां के सभी दिग्गज इस ड्रिंक का प्रयोग करते हैं. अर्जेंटीना के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यरबा माटे के अध्यक्ष जुआन जोस सिचोव्स्की ने बताया कि यरबा माटे से काढ़ा बनाना एक कला है. यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है और इसमें पॉलीफेनोल होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं. इसे खिलाड़ी रोजाना पीते हैं और यह उनके कल्चर में है.
कतर में नहीं मिलता इसलिए साथ लेकर आए
वर्ल्ड कप में आने से पहले खिलाड़ियों की यह चिंता थी कि यह ड्रिंक कतर में कैसे मिलेगा. इसलिए वे अपने साथ इसे लेकर आए. ब्राजील की टीम 26 तो उरुग्वे 530 पाउंड ड्रिंक लेकर कतर पहुंची. वहीं अर्जेंटीना की टीम लगभग 1100 पाउंड ड्रिंक लेकर यहां आई. अर्जेंटीना की टीम में खिलाड़ियों, कोच, सपोर्ट स्टाफ सहित कुल 75 लोग हैं. अर्जेंटीना के मिडफील्डर एलेक्सिस मैक एलिस्टेर से जब पूछा गया कि वे लोग यरवा माटे का उपयोग अधिक क्यों करते हैं, जबकि अन्य टीम के खिलाड़ी ग्रीन टी पीते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि इसमें कैफीन होता है. फिर भी हम एक-दूसरे से जुड़ाव के लिए इसे ज्यादा पीते हैं.
स्वाद के अनुसार हुई है व्यवस्था
अर्जेंटीना टीम के प्रवक्ता निकोल्स नोवेला ने कहा कि हम सभी खिलाड़ियों के स्वाद के अनुरूप यरवा माटे लेकर आए हैं. तने के साथ वाला इसका ड्रिंक थोड़ा माइल्ड होता है. वहीं बिना तने वाला कड़वा होता है. कुछ अन्य जड़ी-बूटियों के साथ बनाए जाते हैं और इसके कई फ्लेवर हैं. मेसी के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी भी इसे रोजाना पीते हैं. ट्रेवल के दौरान बस में भी खिलाड़ी इसे पीते हैं. इससे इसकी अनिवार्यता का पता चलता है.
FIFA WC 2022 Semifinal: मेसी ने अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाया, क्रोएशिया को 3-0 से हराया
मेजर लीग सॉकर में खेलने वाले सेबेस्टिन ड्रूसी कहते हैं, जब मैं अर्जेंटीना से खेलता था, तो वहां के न्यूट्रीशियनिस्ट मुझसे कहते थे कि यह आपको हाइड्रेट करता है. उस समय यह हमारे लिए पानी की तरह था. मैच से पहले, लॉकर रूम, मैच के बाद, हर कोई हर समय इसे पी रहा होता था. अब जबकि अर्जेंटीना की टीम फाइनल के नजदीक है, तो एक बार फिर यरवा माटे की चर्चा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Argentina, Croatia, Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Football, Lionel Messi
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम