अल्फोंसो डेविस ने वर्ल्ड कप में कनाडा के लिए खेल के 68वें सेकेंड में गोल दाग दिया. यह वर्ल्ड कप का सबसे फास्ट गोल है. (FIFA Twitter Page)
अल रेयान (कतर). कनाडा के स्टार अल्फोंसो डेविस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का सबसे तेज गोल किया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी, लेकिन वह अपनी टीम को बुरी हार से नहीं बचा सके. डेविस ने खेल शुरू होने के 68वें सेकंड में गोल कर दिया. हालांकि क्रोएशिया ने मजबूत वापसी करते हुए आंद्रेज क्रैमारिच के दो गोल की मदद से रविवार को फीफा वर्ल्ड कप में मैच में कनाडा को 4-1 से हराकर दौड़ से बाहर कर दिया.
बायर्न म्यूनिख के स्टार अल्फोंसो डेविस ने वर्ल्ड कप में कनाडा के लिए खेल के 68वें अपना और कनाडा के लिए पहला और वर्ल्ड कप में सबसे तेज गोल दाग दिया. कनाडा की टीम 36 साल में पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रही थी लेकिन कतर में दो मैचों के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.
अलफोंसो डेविस ने गेम शुरू हुआ और दूसरे ही मिनट में कनाडा के लिये वर्ल्ड कप का पहला गोल दागा और अपनी टीम को बढ़त दिला दी, शुरूआती मैच में मोरक्को से गोलरहित ड्रा खेलने वाली क्रोएशिया ने वापसी कर 4 गोल दाग दिये.
– ⚡
Watch @AlphonsoDavies script history by scoring ‘s first-ever #FIFAWorldCup goal ⚽#Qatar2022 #CROCAN #WorldsGreatestShow #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/lx4RhalAeC
— JioCinema (@JioCinema) November 27, 2022
क्रोएशिया ने की जोरदार वापसी
रूस में 2018 विश्व कप की उप विजेता रही क्रोएशिया के लिये खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में क्रैमारिच (36वें और 70वें मिनट) के अलावा मार्को लिवाजा (44वें मिनट) और लोवरो माएर (90+4वें मिनट) ने भी गोल किये. कप्तान लुका मौद्रिच (37 वर्ष) टूर्नामेंट में अपने पहले गोल की तलाश में थे लेकिन सफल नहीं हुए. यह संभवत: उनका अंतिम विश्व कप है.
FIFA World Cup 2022: मोरक्को ने किया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर, नंबर-2 रैंक बेल्जियम को दी मात
FIFA World Cup 2022: मोरक्को ने किया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर, नंबर-2 रैंक बेल्जियम को दी मात
वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम पर बाहर होने का संकट
क्रोएशिया और बेल्जियम को 2-0 से हराकर उलटफेर करने वाली मोरक्को के ग्रुप एफ में 4-4 अंक हैं. बेल्जियम के तीन अंक हैं और उसके पास अब भी अगले दौर में पहुंचने का मौका है. कनाडा को पहले दो मैचों में कोई अंक नहीं मिला और गुरूवार को मोरक्को के खिलाफ मुकाबले में जीत भी उसे अगले दौर में नहीं पहुंचा पायेगी. क्रोएशिया का सामना बेल्जियम से होगा. कनाडा इससे पहले 1986 में विश्व कप में पहुंची थी और तब भी ग्रुप चरण में ही बाहर हो गयी थी.
मैच से पहले गायब हो गए नियमित गोलकीपर
मोरक्को के नियमित गोलकीपर यासिने बोनोऊ बेल्जियम के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के शुरू होने से पहले रहस्यमयी ढंग से गायब हो गये. हालांकि इस मैच में मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हराकर उलटफेर किया. बोनोऊ मोरक्को टीम के साथ राष्ट्रगान के लिये खड़े हुए थे और फिर उन्होंने कोच वालिद रेग्रागुई से बात की जिन्होंने उन्हें गले लगाया और अपने रिजर्व गोलकीपर से बात के लिये मुड़े.
रिजर्व गोलकीपर मुनीर अल काजौरी दौड़ते हुए मैदान में आये और मैच की पूर्व ली जानी वाली टीम फोटो में शामिल हुए। उन्होंने दूसरी रैंकिंग की बेल्जियम टीम को कोई गोल नहीं करने दिया. मोरक्को टीम या मैच अधिकारियों ने बोनोऊ की अनुपस्थिति के लिये तुरंत कोई बयान नहीं दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Qatar