होम /न्यूज /खेल /FIFA World Cup 2022: चैंपियन अर्जेंटीना को 300 करोड़ से अधिक की प्राइज मनी मिली, क्रिकेट से 27 गुना ज्यादा

FIFA World Cup 2022: चैंपियन अर्जेंटीना को 300 करोड़ से अधिक की प्राइज मनी मिली, क्रिकेट से 27 गुना ज्यादा

FIFA World Cup final 2022: अर्जेंटीना ने तीसरी बार फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता. (AP)

FIFA World Cup final 2022: अर्जेंटीना ने तीसरी बार फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता. (AP)

FIFA World Cup final 2022: अर्जेंटीना ने तीसरी बार फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. लियोनेल मेसी (Lionel Messi) क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने आखिरकार अपने फुटबॉल करियर का सबसे बड़ा सपना पूरा ही कर लिया. बतौर खिलाड़ी उन्होंने अपना पहला फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup final 2022) जीत लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल में मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को (Argentina vs France) शूटआउट में 4-2 से हराया. अर्जेंटीना ने 1986 के बाद कोई फीफा वर्ल्ड कप जीता. यानी उसका 36 साल का इंतजार भी खत्म हो गया. मेसी ने मैच का पहला गोल पेनल्टी से किया. दूसरा गोल डी मारिया ने किया. इसके बाद किलियन एमबापे ने लगातार 2 गोल करके स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया था. इसके बाद पहले एक्स्ट्रा टाइम में मेसी ने जबकि दूसरे एक्स्ट्रा टाइम में एमबापे ने गोल किया और स्कोर 3-3 से बराबर हो गया. शूटआउट में भी मेसी ने एक गोल किया. मेसी के लिए यह जीत इसलिए भी यादगार है, क्योंकि टूर्नामेंट से पहले ही उन्होंने संन्यास की बात कही थी. अर्जेंटीना का ओवरऑल यह तीसरा टाइटल है. वहीं फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार खिताब नहीं जीत सकी.

फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर अर्जेंटीना की टीम को लगभग 347 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली. अगर इसकी तुलना टी20 वर्ल्ड कप से की जाए, तो यह 27 गुना अधिक है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था और इंग्लैंड की टीम ने दूसरी बार टाइटल जीता था. उसे बतौर चैंपियन 13 करोड़ रुपए मिले थे. फीफा वर्ल्ड कप के चैंपियन को 18 कैरेट सोने की ट्रॉफी भी मिली. इसकी कीमत 144 करोड़ रुपए और वजन लगभग 6 किग्रा है.

फ्रांस को मिले  248 करोड़
फ्रांस की टीम टूर्नामेंट की रनरअप रही. उसे लगभग 248 करोड़ रुपए मिले. टूर्नामेंट की बात की जाए, तो कुल प्राइज मनी 3640 करोड़ रुपए थी. तीसरे स्थान पर रही क्रोएशिया की टीम को लगभग 223 करोड़ रुपए जबकि चौथे नंबर पर रहने वाली मोरक्को की टीम लगभग 206 करोड़ रुपए दिए गए. 5वें से 8वें स्थान तक रहने वाली सभी टीम को करीब 140 करोड़ रुपए मिले. 9 से 16वें स्थान पर रहने वाली टीमों को लगभग 106 जबकि 17वें 32 नंबर पर रहने वाली टीमों को 73 करोड़ रुपए दिए गए. यानी टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम को 32वें नंबर पर रहने वाली टीम से भी कम प्राइज मनी मिली.

FIFA World Cup Final: लियोनेल मेसी और सचिन तेंदुलकर में 5 समानता, इसलिए देखना चाहिए फाइनल

पुरुषों का फुटबॉल वर्ल्ड कप 1930 से हो रहा है. फीफा इसका आयोजन करता है. फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब अब तक सिर्फ 8 ही देश जीत सके हैं. ब्राजील ने सबसे अधिक 5 बार इस पर कब्जा किया है. जर्मनी और इटली ने 4-4 बार, अर्जेंटीना ने 3 बार, फ्रांस-उरुग्वे ने 2-2 बार जबकि इंग्लैंड- स्पेन ने 1-1 बार टाइटल पर कब्जा किया है.

Tags: Argentina, Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, France, Lionel Messi, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें