होम /न्यूज /खेल /FIFA World Cup के फाइनल में Argentina का सामना France से... जानें- कौन रहा है किसपर भारी.. क्या कहते हैं आंकड़े

FIFA World Cup के फाइनल में Argentina का सामना France से... जानें- कौन रहा है किसपर भारी.. क्या कहते हैं आंकड़े

लियोनल मेसी और किलियन एम्बाप्पे की टीमें फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने सामने होंगी. (AP/AFP)

लियोनल मेसी और किलियन एम्बाप्पे की टीमें फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने सामने होंगी. (AP/AFP)

ARG vs FRA Head to Head FIFA World Cup: फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में मौजूदा चैंपियन फ्रांस की टक्कर अर्जेंटीना से हो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

लियोनल मेसी और किलियन एम्बाप्पे 5-5 गोल दाग चुके हैं
फ्रांस की नजर लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने पर
अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें 2-2 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं

नई दिल्ली. फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के फाइनल में लियोनल मेसी (Lionel Messi) की अगुआई वाली दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना का सामना मौजूदा विश्व विजेता फ्रांस (ARG vs FRA) से होगा. खिताबी मुकाबला रविवार को लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक शानदार खेल दिखाया है, ऐसे में फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. लियोनल मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप है. अर्जेंटीना का स्टार खिलाड़ी विश्व कप ट्रॉफी के साथ सुनहरे करियर को विदाई देना चाहेगा.

अर्जेंटीना और फ्रांस (ARG vs FRA Head to Head) की टीमें ओवरऑल 13वीं बार मैदान पर आमने सामने होंगी. वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों चौथी बार भिड़ेंगे. आंकड़ों की बात करें तो, अर्जेंटीना ने फ्रांस के खिलाफ 12 में से 6 मैच जीते हैं जबकि फ्रांस के खाते में 3 जीत दर्ज है. दोनों टीमों के बीच 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में अर्जेंटीना का पलड़ा आंकड़ों में भारी नजर आता है. फ्रांस की टीम ने पिछले वर्ल्ड कप यानी 2018 में रूस में राउंड ऑफ 16 मुकाबले में अर्जेंटीना को 4-3 से पराजित किया था. दोनों टीमों की यह मैदान पर आखिरी भिड़ंत थी.

यह भी पढ़ें: Golden Boot Scenario: लियोनल मेसी या किलियन एम्बाप्पे… किसे मिलेगा गोल्डन बूट? गोल बराबर होने पर कैसे होगा फैसला.. समझें पूरा समीकरण

VIDEO: क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सपना चकनाचूर… क्या अब कभी नहीं उठा पाएंगे विश्व कप ट्रॉफी?

अर्जेंटीना और फ्रांस 1930 में पहली बार भिड़ी थीं
अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें पहली पार साल 1930 में भिड़ी थीं. उरुग्वे में आयोजित उस विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में अर्जेंटीना ने 1-0 से बाजी मारी थी. इसके बाद दोनों 1978 के वर्ल्ड कप में भिड़े जहां मेजबान अर्जेंटीना ने फ्रांस को 2-1 से हराकर ग्रुप स्टेज से बाहर किया. साल 2018 के वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना और फ्रांस की भिड़ंत में फ्रेंच टीम ने 4-3 से बाजी मारी. दोनों टीमें नॉकआउट राउंड में टकराई थीं जहां मैच में कुल 7 गोलहुए. उस अहम मैच में फ्रांस की ओर से किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) ने 2 गोल दागे थे.

मेसी-एम्बाब्वे पांच-पांच गोल दाग चुके हैं
लियोनल मेसी और किलियन एम्बाप्पे मौजूदा विश्व कप में 5-5 गोल दाग चुके हैं. दोनों इस समय शानदार लय में हैं. फाइनल में दोनों से उनकी टीमों को काफी उम्मीदें होंगी. एम्बाप्पे और मेसी इस समय गोल्डन बूट के दावेदारों में टॉप पर हैं. देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल बाजी किसके हाथ लगती है.

Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, Kylian Mbappe, Lionel Messi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें