नई दिल्ली. हॉकी इंडिया ने एफआईएच प्रो लीग सीजन 2021-22 के लिए 20 सदस्यीय पुरुष टीम का ऐलान कर दिया. भारतीय हॉकी टीम मेजबान बेल्जियम और नीदरलैंड्स के खिलाफ लीग के अंतिम चरण में भिड़ेगी. मौजूदा समय में अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज टीम इंडिया 11 और 12 जून के एंटवर्प में मेजबान बेल्जियम को चुनौती देगी. इसके बाद भारतीय टीम 18 और 19 जून को नीदरलैंड्स के विरुद्ध रोटरडम में खेलेगी. इस दौरान भारतीय टीम की कमान अमित रोहिदास के हाथ में होगी जबकि उपकप्तान की भूमिका में हरमनप्रीत सिंह होंगे.
हॉकी इंडिया द्वारा घोषित 20 सदस्यीय टीम में गोलकीपर सूरज करकेरा, पीआर श्रजेश, डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास जुगराज सिंह और जरमन प्रीत सिंह शामिल हैं. जबकि मिडफिल्डर के रूप में मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, नीलकांत शर्मा को टीम में जगह मिली है. वहीं फॉरवर्ड लाइन में गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और अभिषेक पर भरोसा जताया गया है.
प्रत्येक खिलाड़ी के पास अनुभव
आईएनएस के मुताबिक, चीफ कोच ग्राहम रीड ने कहा, “यह एफआईएच हॉकी प्रो लीग का सबसे महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर मैच होने हैं. हमारी योजना खेल को आगे ले जाने की है.” उन्होंने कहा, “बेंगलुरु में राष्ट्रीय शिविर के दौरान हमारे पास लीग में अब तक के अपने प्रदर्शन पर आत्मनिरीक्षण करने का समय है. हम यूरोप में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. टीम बिना किसी बड़े बदलाव के वैसी ही है. टीम में प्रत्येक खिलाड़ी के पास प्रो लीग में खेलने का अनुभव है.”
यह भी पढ़ें
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ में दस्तक, बाकी 2 स्थानों के लिए 5 टीमों के बीच कड़ी टक्कर
‘आज मैं एक दर्शक था…’ डि कॉक की T20 करियर की बेस्ट पारी को देखकर केएल राहुल ने कुछ यूं की तारीफ
20 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर: सूरज करकेरा, पीआर श्रीजेश
डिफेंडर: सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, (उपकप्तान) वरुण कुमार, अमित रोहिदास (कप्तान), जुगराज सिंह, जरमनप्रीत सिंह.
मिडफिल्डर: मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, नीलकात शर्मा.
फॉरवर्ड्स: गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Belgium, Hockey India, Netherlands, Team india