महिला हॉकी : भारत ने जीता FIH वीमेंस सीरीज फाइनल्स खिताब, जापान को दी 3-1 से मात

महिला हॉकी : भारत ने जीता एफआईएच विमेंस सीरीज फाइनल्स खिताब
इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को चिली को 4-2 से हराने के साथ ही भारत ने ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई किया था
- News18Hindi
- Last Updated: June 23, 2019, 7:46 PM IST
गुरजीत कौर के दो गोलों की मदद से भारत की महिला हॉकी टीम ने रविवार को हिरोशिमा में जापान को 3-1 से हराकर FIH वीमेंस सीरीज फाइनल्स का खिताब जीत लिया. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को चिली को 4-2 से हराने के साथ ही भारत ने ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई किया था.
भारत ने तीसरे मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर पर गोल करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल की. भारत के लिए यह गोल कप्तान रानी रामपाल ने किया. इसके बाद जापान ने 11वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए 1-1 की बराबरी कर ली. जापान के लिए यह गोल केनॉन मोरी ने किया.
दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ लेकिन तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में भारत के लिए गुरजीत कौर ने एक शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. भारत ने 2-1 की बढ़त के साथ अंतिम क्वार्टर में प्रवेश किया. इस क्वार्टर में हालांकि जापान को बराबरी करने के कई मौके मिले लेकिन वो उन्हें भुना नहीं सकी. भारत ने हालांकि 60वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर पर गोल करते हुए 3-1 के अंतर के साथ भारत की जीत पक्की कर दी.
ये भी पढ़ें- भारत से हार के बाद पाकिस्तान ने इस दिग्गज खिलाड़ी को किया टीम से बाहर, खतरे में करियर
भारत ने तीसरे मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर पर गोल करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल की. भारत के लिए यह गोल कप्तान रानी रामपाल ने किया. इसके बाद जापान ने 11वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए 1-1 की बराबरी कर ली. जापान के लिए यह गोल केनॉन मोरी ने किया.
Excellent efforts by Indian Women Hockey Team brought great news .
Congratulations to our women's hockey team for winning the FIH Series Finals hockey tournament by beating Japan.Bravo girls . India is proud of you. pic.twitter.com/tWsc9ShGqm— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) June 23, 2019
दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ लेकिन तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में भारत के लिए गुरजीत कौर ने एक शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. भारत ने 2-1 की बढ़त के साथ अंतिम क्वार्टर में प्रवेश किया. इस क्वार्टर में हालांकि जापान को बराबरी करने के कई मौके मिले लेकिन वो उन्हें भुना नहीं सकी. भारत ने हालांकि 60वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर पर गोल करते हुए 3-1 के अंतर के साथ भारत की जीत पक्की कर दी.
ये भी पढ़ें- भारत से हार के बाद पाकिस्तान ने इस दिग्गज खिलाड़ी को किया टीम से बाहर, खतरे में करियर