क्रोएशिया और पुर्तगाल ने EURO 2020 के लिए किया क्वालिफाई
भाषा Updated: November 18, 2019, 10:46 AM IST

रोनाल्डो ने दिलाई पुर्तगाल को जीत
विश्व चैंपियन फ्रांस, स्पेन, इटली और इंग्लैंड भी यूरो 2020 (Euro 2020) फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.
- भाषा
- Last Updated: November 18, 2019, 10:46 AM IST
जागरेब. फीफा विश्व कप के उपविजेता क्रोएशिया ने स्लोवाकिया (Croatia vs Slovakia) को 3-1 से हराकर यूरो 2020 के फाइनल्स में जगह पक्की कर ली. क्रोएशिया ग्रुप ई की तालिका में पांच जीत और दो ड्रॉ के साथ टॉप पर रहा. यूरो फाइनल्स में 24 टीमें होगी जिसमें जगह पक्की करने के लिए क्रोएशिया को शनिवार को सिर्फ एक अंक की जरूरत थी लेकिन टीम ने पूरे तीन अंक हासिल किये. यूएफा यूरोपियन फुटबाल चैंपियनशिप अगले साल 12 जून से खेली जाएगी.
पहला गोल स्लोवाकिया ने दागा
मैच के 32वें मिनट में रोबर्ट बोजेनिक के गोल से स्लोवाकिया ने बढ़त हासिल कर क्रोएशिया को चौंकाया लेकिन मैच का दूसरा हाफ पूरी तरह से विश्व कप की उपविजेता टीम के नाम रहा. निकोला वालासिच (56वां मिनट), ब्रुनो पेटकोविच (60वां मिनट), इवान पेरिसिच (74वां मिनट) के गोल से क्रोएशिया ने जीत का परचम लहराया.
पुर्तगाल ने भी किया क्वालिफाई
लक्जमबर्ग में खेले गए एक दूसरे मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के 99वें अंतरराष्ट्रीय गोल की मदद से गत चैंपियन पुर्तगाल ने लक्जमबर्ग को हरा दिया. पुर्तगाल ने 2-0 से जीत हासिल कर यूरो 2020 फाइनल्स में जगह बनाई. पुर्तगाल को 39वें मिनट में ब्रूनो फर्नांडिस ने बढ़त दिलाई जिसके बाद रोनाल्डो ने एक और गोल दागकर टीम की 2-0 से जीत पक्की की. पुर्तगाल की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही. सर्बिया ने ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। टीम ने सर्बिया से 2-2 से ड्रा खेला. अगले साल रोम में 12 जून से खेले जाने वाले यूरो 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाला पुर्तगाल 17वां देश है. विश्व चैंपियन फ्रांस, स्पेन, इटली और इंग्लैंड भी यूरो 2020 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.
ग्रैंडस्लैम जीतने के लिए सानिया के साथ खेलना चाहता है ये पाकिस्तानी दिग्गज
पहला गोल स्लोवाकिया ने दागा
मैच के 32वें मिनट में रोबर्ट बोजेनिक के गोल से स्लोवाकिया ने बढ़त हासिल कर क्रोएशिया को चौंकाया लेकिन मैच का दूसरा हाफ पूरी तरह से विश्व कप की उपविजेता टीम के नाम रहा. निकोला वालासिच (56वां मिनट), ब्रुनो पेटकोविच (60वां मिनट), इवान पेरिसिच (74वां मिनट) के गोल से क्रोएशिया ने जीत का परचम लहराया.

3-1 से जीता क्रोएशिया
लक्जमबर्ग में खेले गए एक दूसरे मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के 99वें अंतरराष्ट्रीय गोल की मदद से गत चैंपियन पुर्तगाल ने लक्जमबर्ग को हरा दिया. पुर्तगाल ने 2-0 से जीत हासिल कर यूरो 2020 फाइनल्स में जगह बनाई. पुर्तगाल को 39वें मिनट में ब्रूनो फर्नांडिस ने बढ़त दिलाई जिसके बाद रोनाल्डो ने एक और गोल दागकर टीम की 2-0 से जीत पक्की की. पुर्तगाल की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही. सर्बिया ने ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। टीम ने सर्बिया से 2-2 से ड्रा खेला. अगले साल रोम में 12 जून से खेले जाने वाले यूरो 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाला पुर्तगाल 17वां देश है. विश्व चैंपियन फ्रांस, स्पेन, इटली और इंग्लैंड भी यूरो 2020 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.
ग्रैंडस्लैम जीतने के लिए सानिया के साथ खेलना चाहता है ये पाकिस्तानी दिग्गज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए फुटबॉल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 18, 2019, 10:46 AM IST