होम /न्यूज /खेल /रोनाल्डो नवजात बेटे की मौत से दुखी, लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेलेंगे प्रीमियर लीग मुकाबला

रोनाल्डो नवजात बेटे की मौत से दुखी, लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेलेंगे प्रीमियर लीग मुकाबला

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के नवजात बेटे का निधन हो गया है. (AFP)

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के नवजात बेटे का निधन हो गया है. (AFP)

रोनाल्‍डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके नवजात बेटे का निधन हो गया है. हालांकि बेटी ...अधिक पढ़ें

मैनचेस्टर. दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नवजात जुड़वां बच्चों में से एक की मौत से काफी दुखी हैं. उन्होंने इसी वजह से मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से लिवरपूल के खिलाफ होने वाले प्रीमियर लीग मैच में नहीं खेलने का फैसला किया है. नवजात बच्चे की मौत की घोषणा सोमवार को रोनाल्डो और उनकी साथी जॉर्जीना रोड्रिगेज ने सोशल मीडिया पर की.

यूनाइटेड ने बयान में कहा, ‘परिवार सर्वोपरि है और रोनाल्डो इस बेहद मुश्किल समय में अपने प्रियजनों के साथ रहना चाहते हैं.’ बयान के अनुसार, ‘इसलिए हम पुष्टि कर सकते हैं कि वह मंगलवार शाम को एनफील्ड में लिवरपूल के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे और हम परिवार के निजता बनाए रखने के अनुरोध का सम्मान करते हैं.’

इसे भी देखें, रोनाल्‍डो पर टूटा दुखों का पहाड़, नवजात बेटे का निधन, बेटी सुरक्षित

रोनाल्डो ने डॉक्टरों और नर्सों का उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमारी बच्ची का जन्म हमें इस पल को कुछ उम्मीद और खुशी के साथ जीने की ताकत देता है.’

37 वर्षीय रोनाल्‍डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने पिछले साल अक्‍टूबर में ऐलान किया था कि वो जुड़वां बच्‍चों के माता पिता बनने वाले हैं. उनकी नवजात बेटी सुरक्षित है.

Tags: Cristiano Ronaldo, Football, Liverpool, Manchester united

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें