फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल का टिकट काट लिया है. (AP)
नई दिल्ली. कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) रोमांच की तरफ बढ़ता जा रहा है. ऑफ-16 मुकाबले 9 दिसंबर को खत्म हो चुके हैं. वहीं, पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला ब्राजील और क्रोएशिया (Brazil vs Croatia) के बीच हुआ. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहले 90 मिनट में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी. हालांकि, मैच के दूसरे हाफ में ब्राजील काफी आक्रामक दिखाई दिया. लेकिन क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच दीवार की तरह खड़े रहे और ब्राजील की सारी कोशिशों को नाकाम कर दिया.
90 मिनट बाद 15-15 मिनट के दो हाफ हुए. जिसमें पहले ही हाफ में ब्राजील के दमदार खिलाड़ी नेमार ने लिवाकोविच की दीवार को तोड़ दिया और पहला गोल दाग दिया. लेकिन क्रोएशियाई टीम इतनी आसानी से हार मानने वालों में से नहीं थी. वहीं, मैच की समाप्ति में जब 4 मिनट बाकी थे तब क्रोएशिया ने वापसी की. ब्रूनो पेट्कोविच ने 117वें मिनट में बेहतरीन गोल कर ब्राजील को हैरान कर दिया. इस गोल के बाद मुकाबला पेनल्टी शूट तक पहुंच गया. जिसमें लिवाकोविच एक बार नंबर-1 टीम के सामने दीवार बन गए और क्रोएशिया ने इस मुकाबले को पेनल्टी में 4-2 से जीत लिया.
सेमीफाइनल में किससे होगा मुकाबला
क्रोएशिया की सेमीफाइनल में टक्कर कौन सी टीम से होगी. इस बात का फैसला नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मैच से हो जाएगा. यह मुकाबला देर रात 12.30 बजे खेला जाएगा. पिछले वर्ल्ड कप में क्रोएशिया को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन में टीम खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
Fifa World Cup 2022: किस टीम में है फीफा वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन बनने का दम
नेमार ने की पेले की बराबरी
नेमार ने 15 मिनट के पहले हाफ में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी थी. इसी गोल के साथ उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 77 गोल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की बराबरी कर ली है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नेमार का जादू सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में चलता है या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brazil, Croatia, Fifa world cup, Fifa World Cup 2022
IPL 2023: खतरनाक फॉर्म में CSK का खिलाड़ी, वर्ल्ड चैंपियन को किया परेशान, अपने ही साथियों के लिए बनेगा काल
कैसे पता चलता है ट्रेन से अलग हो गए हैं डिब्बे, 1 नहीं कई हैं तरीके, ऐसी स्थिति में क्या करता है चालक
Akanksha Dubey: आखिर बनारस के होटल में क्या कर रही थीं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे, क्या हुआ था 24 घंटे पहले? जानें हर डिटेल