पीएसजी के लिए पहला गोल दूसरे मिनट में किलियन एमबापे ने दागा. मैच के 65वें मिनट में पीएसजी को बड़ा झटका लगा जब गोलकीपर काइलोर नवास को रेड कार्ड मिला. इसके बाद पीएसजी की टीम 10 खिलाड़ियों से खेली. इसके बाद रांडल कोलो मुएनी ने 76वें मिनट में गोल दागकर नेनटेस को बराबरी दिला दी. हालांकि नेनटेस की डिफेंसिव मिडफील्डर डेनिस एपियाह ने आत्मघाती गोल करके पीएसजी को 2-1 के बढ़त बनाने का मौका दिया है. मेसी ने 87वें मिनट में गोल दागकर टीम की सुनिश्चित कर दी. ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार गोल नहीं कर सके. (फोटो: AP)
ब्यूनस आयर्स. लियोनेल मेसी (Lionel Messi) से सजी अर्जेंटीना टीम को ब्राजील के खिलाफ फीफा विश्व कप फुटबॉल का अहम क्वालीफाइंग (FIFA World Cup Qualifiers ) मैच खेलना है, मगर इस मैच में ब्राजील के स्टार नेमार मेसी की टीम के खिलाफ नहीं मैदान पर नहीं उतरेंगे. दरअसल बाई जांघ में दर्द से जूझ रहे हैं और इसी वजह से वह मेसी के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. इससे फैंस भी थोड़े निराश हैं, क्योंकि मेसी और नेमार को एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर देखना मैच को और रोमांचित बना देता है.
अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने कहा कि घुटने की चोट से परेशान मेसी सान जुआन में होने वाले मैच में खेलेंगे. इस मैच में जीत से अर्जेंटीना अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई कर लेगा.
पिछले मैच में महज 15 मिनट ही खेल पाए थे मेसी
वहीं इसके कुछ घंटे बाद ब्राजील फुटबॉल परिसंघ ने बयान जारी करके कहा कि नेमार संभावित चोट को लेकर आशंकित हैं और इसलिए इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. ब्राजील पहले ही विश्व कप में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है.
इंडोनेशिया मास्टर्स: सिंधु की निगाह खिताब पर, साइना और समीर हटे
ATP Finals: यूएस ओपन चैम्पियन मेदवेदव जीते, बेरेटिनी चोटिल होने के कारण मैच से हटे
नेमार के दोस्त और प्रतिद्वंद्वी मेसी शुक्रवार को अर्जेंटीना की उरूग्वे पर 1-0 से जीत के दौरान केवल 15 मिनट तक ही खेल पाये थे. वह चोटिल होने के कारण पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से भी 2 मैचों में नहीं खेल पाये थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 2022 FIFA World Cup Qualifiers, Football, Football news, Lionel Messi, Neymar, Sports news