बेंगलुरु एफसी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है
बेंगलुरु. मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) श्री कांतिरावा स्टेडियम में मंगलवार को ओडिशा एफसी (Odisha FC) को 3-0 से हराकर एक बार फिर से हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. बेंगलुरु के 14 मैचों से 25 अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर काबिज दो बार के चैंपियन एटीके (24) से आगे निकल गया है. बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में मुंबई के हाथों हार मिली थी. दूसरी ओर, लगातार चार मैचों में जीत हासिल करने के बाद हार को मजबूर ओडिशा एफसी 14 मैचों से 21 अंक लेकर चौथे स्थान पर बरकरार है.
पहले हाफ में बेंगलुरु ने किए दो गोल
टॉप पर जाने के लिए बेताब मौजूदा चैंपियन ने पहले हाफ में दो मिनट के अंतराल पर दो गोल करते हुए पहले हाफ का समापन 2-0 के साथ किया. मैच का पहला गोल 23वें मिनट में देशोर्न ब्राउन ने किया जबकि दूसरा गोल राहुल भेके ने किया. दो गोल खाने के बाद ओडिशा एफसी मजबूर दो बदलाव को मजबूर हुआ. उसके सबसे बड़े दो खिलाड़ी एड्रियन सांटाना (Aridane Santana) और मार्कोस तेबार बाहर चले गए और सिमिगमांग मांचोंग और डियावांदू दियांगे ने उनकी जगह ली. इन दोनों के सब्सीट्यूशन के बाद ओडिशा की वापसी काफी मुश्किल हो गई थी.
वैसे ओडिशा एफसी ने शुरुआत अच्छी की थी और तीसरे मिनट में गोल करने मौका बनाया था लेकिन वह बेकार चला गया. नौवें मिनट में हालांकि ओडिशा के गोलकीपर अर्शदीप सिंह ने बेंगलुरू एफसी के एक हमले को बेकार किया.
.
Tags: Football news, Indian sports, Indian super league, Soccer, Sports news
रिजेक्शन नहीं, अपने को-स्टार के चलते फिल्मों से बाहर हुए ये 5 सितारे, एक ने तो छोड़ दी ब्लॉकबस्टर मूवी
1 नहीं 2-2 फिल्मों में 'गब्बर' बने थे अमजद खान, 'शोले' के 16 साल बाद, फिर से दोहराई गई थी रामगढ़ की कहानी...
मिकी माउस को बताया शैतान, महिलाओं के इमोजी इस्तेमाल करने पर रोक! Islam में जारी किए गए 8 अजीबोगरीब फतवे