रोनाल्डो के क्रिसमस गिफ्ट वाला वीडियो सोशल मीडियो पर काफी पसंद किया जा रहा है. (AFP/georginagio Instagram)
नई दिल्ली: पुर्तगाल के फुटबॉल क्रिस्टियानों रोनाल्डो के लिए साल 2022 के क्रिसमस से ज्यादा खास कोई और क्रिसमस नहीं रहा होगा. यूं तो रोनाल्डो के पास जीवन में किसी चीज की कमी नहीं है लेकिन इस क्रिसमस फुटबॉलर को अपनी गर्लफ्रेंड से ऐसा गिफ्ट मिला जिसकी कभी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगा.
जी हां, फुटबॉल के जादूगर क्रिस्टियानों रोनाल्डो को उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज ने रॉल्स रॉय कार गिफ्ट की. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोनाल्डो नई रॉल्स रॉय कार के साथ नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि रोनाल्डो घर लौट रहे हैं. आसपास उनके बच्चे भी हैं. जैसे ही वो घर पहुंचते है तो वहां मौजूद ब्रैंड न्यू रॉल्स रॉय कार को देखकर वो हैरान रह जाते हैं. इसके बाद उनका पूरा परिवार कार में सवार हो जाता है और गाड़ी के फीचर्स को इंज्वाय करने लगते हैं. इसी बीच जॉर्जिना बच्चों को बाइक गिफ्ट करती दिखाई देती हैं.
मैनचेस्टर यूनाइटेड से अलग होने के बाद बताया जाता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साउदी अरब की अल नसर का हाथ थामा है. स्पैनिश मीडिया की खबर के मुताबिक पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार ने प्रति सीजन के लिए 200 मिलियन यूरो का करार किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cristiano Ronaldo, Manchester united