होम /न्यूज /खेल /23 साल की उम्र में स्‍टार फुटबॉलर ने लिया संन्‍यास, पिछले साल हुए थे 2 बड़े ऑपरेशन

23 साल की उम्र में स्‍टार फुटबॉलर ने लिया संन्‍यास, पिछले साल हुए थे 2 बड़े ऑपरेशन

पिछले साल दूसरे ऑपरेशन के दौरान पॉल वूलस्‍टन (pc:Paul Woolston instagram)

पिछले साल दूसरे ऑपरेशन के दौरान पॉल वूलस्‍टन (pc:Paul Woolston instagram)

मैनचेस्‍टर यूनाइटेड के स्‍टार गोलकीपर पॉल वूलस्‍टन को दो ऑपरेशन कराने पड़े थे और वह लगातार पुरानी फिटनेस हासिल करने के ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. मैनचेस्‍टर यूनाइटेड (Manchester United) के स्‍टार गोलकीपर पॉल वूलस्‍टन (Paul Woolston) को महज 23 साल की उम्र में मजबूरन संन्‍यास लेना पड़ा. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके पेशेवर फुटबॉल से संन्‍यास लेने का ऐलान किया. दरअसल चोट से जूझ रहे पॉल को पिछले साल मार्च और अप्रैल में 2 ऑपरेशन कराने पड़े थे और वह फिटनेस के लिए संघर्ष कर रहे थे.

इंग्लिश फुटबॉलर ने लिखा कि कभी नहीं सोचा था कि 23 साल की उम्र में यह लिखना पड़ेगा, मगर इस अध्‍याय को समाप्‍त करना पड़ा है. मैंने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया, उसे मैं गर्व से देख सकता हूं. मगर भविष्‍य में जो कुछ भी होने वाला है, उसे लेकर उत्‍साहित हूं. एक नए अध्‍याय का इंतजार है.

किदांबी श्रीकांत और साइना नेहवाल की जीत से आगाज, चिराग-सात्विक की जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड चैंपियन को चौंकाया

गोल्फ कोर्स पर अचानक आ गया विशालकाय मगरमच्छ, खिलाड़ियों के छूटे पसीने, तस्वीर हुई वायरल

न्‍यूकैसल यूनाइटेड अंडर 18 के लिए इस क्‍लब के खिलाफ खेलते हुए पॉल ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था और फिर इसके बाद 2018 में वह मैनचेस्‍टर यूनाइटेड से जुड़ गए थे. 10 साल की उम्र में संडरलैंड एफसी में शामिल होने के बाद पॉल 2015 में मैगपाई के लिए रवाना हुए और 2016- 2017 चैंपियनशिप जीतने वाले सीजन में वह क्‍लब के तीसरे पसंदीदा गोलकीपर थे.

Tags: Football, Manchester united

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें