अंकित कुमार सिंह
सीवान. बिहार के सीवान जिले की अर्चना कुमारी का चयन बिहार सीनियर महिला फुटबॉल टीम में हुआ है. अर्चना के चयन से उसके परिवार और जिले के लोगों में खुशी की लहर है. मैरवा प्रखंड के लेभरी गांव की रहने वाली अर्चना कुमारी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में आयोजित सीनियर महिला फुटबाॅल टूर्नामेंट में खेलेगी. यह टूर्नामेंट बेंगलुरू में 29 मार्च से चार अप्रैल, 2023 तक चलेगा. इस मैच में कई राज्यों की टीम हिस्सा ले रही है.
अर्चना के भाई संदीप कुमार गोंड ने बताया कि उनकी बहन 12 साल की उम्र से फुटबॉल खेल रही है. वो फुटबॉल खेलने के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी तेज है. इसकी बदौलत आज वो इस मुकाम पर पहुंचने में सफल रही है. संदीप ने कहा उनकी कामना है कि अर्चना अपने जीवन में और आगे बढ़े, और इसी तरह वो अपने जिले और राज्य का नाम रौशन करती रहे.
शानदार खेल से कई बार दिला चुकी हैं कई पदक
अर्चना ने बताया कि उसने वर्ष 2010 से कोच संजय पाठक और नंदलाल प्रसाद के देख-रेख में फुटबॉल खेलना शुरू किया था. लगातार 14 साल की कड़ी मेहनत के बाद उसे नेशनल सहित बिहार टीम में खेलने का मौका मिला है. साथ ही, उसको इंडिया टीम में भी खेलने का मौका मिला है. अर्चना ने अपने शानदार खेल से बिहार टीम को कई बार पदक दिला चुकी हैं. बेहतर प्रदर्शन के आधार वो कई बार सम्मानित भी हुई हैं. अर्चना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और कोच को दिया है.
फुटबॉलर अर्चना कुमारी के एक बड़े भाई और एक छोटी बहन है. अर्चना के पिता और भाई गांव में ही रह कर मैरवा बाजार में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. जबकि, उनकी बहन अंजू कुमारी गोंड अभी बीए पार्ट-1 में पढ़ रही हैं.
.
Tags: Bihar News in hindi, Football news, Siwan news, Sports news