मैड्रिड. मौजूदा चैंपियन रीयाल मैड्रिड ने सेविला के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच 2-2 से ड्रॉ खेलकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचने का मौका गंवा दिया. वहीं, इंटर मिलान ने पिछले सप्ताह युवेंटस की इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए का खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था और अब एसी मिलान ने उसे 3-0 से हराकर उसकी चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की कोशिशों को भी करारा झटका दिया है.
इस परिणाम का लाभ पहले स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड को मिला जिसने शनिवार को बार्सिलोना के खिलाफ मैच गोलरहित ड्रॉ खेला था. एटलेटिको के 35 मैचों में 77 अंक हैं जबकि रीयाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 75 अंक हैं. बार्सिलोना के भी रीयाल के समान ही अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर में पीछे है. अब जबकि तीन दौर के मैच बचे हुए हैं तब इन तीनों के अलावा सेविला भी खिताब की दौड़ में है. सेविला के 35 मैचों में 71 अंक हैं.
सेविला ने दो बार बढ़त हासिल की. इनमें से दूसरा गोल पेनल्टी पर किया गया जिसके लिये वीडियो समीक्षा प्रणाली (वीएआर) का सहारा लिया गया. रीयाल ने बाद में इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराई. फर्नांडो ने 22वें मिनट में सेविला को बढ़त दिलायी और मध्यांतर तक इसे कायम रखा. मार्को एसेनसियो ने 67वें मिनट में रीयाल की तरफ से बराबरी का गोल दागा. सेविला के इवान रेकिटिक ने 78वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला.
रीयाल पर हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन एडेन हेजार्ड ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के चौथे मिनट में गोल करके उसे एक अंक दिलाया. अन्य मैचों में वेलेंसिया ने मैक्सी गोमेज के दो गोल तथा थियरी कोरिया के एक गोल की मदद से वल्लाडोलिड को 3-0 से हराया. सेल्टा विगो ने विल्लारीयाल को 4-2 से जबकि इबार ने गेटाफे को 1-0 से पराजित किया. एथलेटिक क्लब और ओसासुना का मैच 2-2 से बराबर छूटा.
मिलान से हारकर पांचवें स्थान पर खिसका युवेंटस
पिछले नौ साल से सेरी ए में अपना दबदबा रखने वाला युवेंटस इस हार से पांचवें स्थान पर खिसक गया है. उसके और चौथे स्थान पर काबिज नैपोली के बीच एक अंक का अंतर है. लीग से शीर्ष चार में रहे वाली टीमें चैंपियन्स लीग में जगह बनाती हैं. युवेंटस के 35 मैचों में 69 अंक हैं. अटलांटा और एसी मिलान दोनों के समान 72 अंक हैं. अटलांटा ने एक अन्य मैच में पार्मा को 5-2 से हराया और वह बेहतर गोल अंतर के कारण इंटर मिलान (35 मैचों में 85 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है. इंटर मिलान पहले ही खिताब अपने नाम सुरक्षित कर चुका है.
एसी मिलान की तरफ से युवेंटस के खिलाफ ब्राहिम डियाम ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पहला गोल किया. इसके बाद एंटे रेबिच (78वें) और फिकायो टोमोरी (82वें मिनट) ने दूसरे हाफ में गोल किए. अन्य मैचों में रोमा ने क्रोटोन को 5-0 से जबकि कैगलियारी ने बेनेवेंटो को 3-1 से शिकस्त दी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Inter Milan, Italian Football League, Juventus, La liga, Real Madrid, Serie A, Spanish Football League
FIRST PUBLISHED : May 10, 2021, 12:13 IST