होम /न्यूज /खेल /फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के नशे में चूर दिखी इंडियन टीम, अर्जेंटीना के जीत के बाद खिलाड़ी मेसी के हुए दीवाने

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के नशे में चूर दिखी इंडियन टीम, अर्जेंटीना के जीत के बाद खिलाड़ी मेसी के हुए दीवाने

फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जीत के बाद शुभमन गिल ने लियोनेल मेसी को ठोका सलाम. (Pic- Shubman Gill Twitter)

फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की जीत के बाद शुभमन गिल ने लियोनेल मेसी को ठोका सलाम. (Pic- Shubman Gill Twitter)

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का खुमार दुनिया के हर कोने में देखने को मिला. वहीं, इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी फुटबॉल के नशे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अर्जेंटीना ने फाइनल में पेनल्टी शूट के दौरान फ्रांस को 4-2 से दी शिकस्त.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक साथ उठाया फाइनल का लुत्फ.

नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप फाइनल (Fifa World Cup 2022 Final) का खुमार दुनियाभर में देखने को मिला. रोमांचक मुकाबले में मेसी की टीम ने 36 साल के सूखे को खत्म कर वर्ल्ड कप का तीसरा खिताब अपने नाम किया है. फाइनल मैच को लेकर इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी फुटबॉल के नशे में चूर नजर आए. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रोमांच के तीसरे डोज का लुत्फ एक ही कमरे में महामुकाबले को देखकर उठाया. अर्जेंटीना की जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मेसी के दीवाने हो चुके हैं.

सबसे पहले टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान केएल राहुल की बात करते हैं. एक वायरल वीडियो में किसी खिलाड़ी ने उनसे पूछा कि आप फ्रांस सपोर्टर हैं जिसके जवाब में केएल राहुल ने कहा कि मैं मेसी सपोर्टर हूं. वहीं, अर्जेंटीना की जीत के बाद टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने मेसी को अलग अंदाज में सलाम किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर वह तस्वीर शेयर की है. इसके अलावा टीम के फिरकी मास्टर कुलदीप यादव पर भी मेसी की दीवानगी नजर आई. वहीं, टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह ने भी ट्विटर पर मेसी को जीत की बधाई दी है.

इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता- जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के स्पीडस्टार ने ट्विटर पर लिखा, ‘अब तक के महानतम को विदाई देने के लिए फुटबॉल का सबसे महान खेल! शुरू से अंत तक नाखून चबाना, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता! बधाई हो.’ बुमराह के अलावा कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अर्जेंटीना की एक रोमांचक जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Jasprit Bumrah Tweet

Kuldeep Yadav Tweet

पेनल्टी शूट में अर्जेंटीना ने दर्ज की खिताबी जीत

कतर के हुसैन स्टेडियम की गूंज से अंदाजा लगाया जा सकता था कि अर्जेंटीना की टीम ने 36 साल का सूखा खत्म कर दिया है. यह मुकाबला पेनल्टी शूट तक गया. क्योंकि एक तरफ मेसी अपनी टीम को लंबे समय के बाद ट्रॉफी दिलाना चाहते थे तो दूसरी तरफ एम्बापे उनकी हर कोशिश को नाकाम करने में जुटे हुए थे. लेकिन अंत में पेनल्टी शूट के दौरान अर्जेंटीना ने इस मैच को 4-2 से अपने नाम कर लिया.

Tags: Fifa world cup, Fifa World Cup 2022, KL Rahul, Lionel Messi, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें