होम /न्यूज /खेल /सिलिच को सेंट पीटर्सबर्ग ओपन का खिताब, फेडरर-जोकोविच के खास क्लब में शामिल हुए

सिलिच को सेंट पीटर्सबर्ग ओपन का खिताब, फेडरर-जोकोविच के खास क्लब में शामिल हुए

मारिन सिलिच ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में पराजित करके सेंट पीटर्सबर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. (ATP St. Petersburg twitter)

मारिन सिलिच ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में पराजित करके सेंट पीटर्सबर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. (ATP St. Petersburg twitter)

पूर्व यूएस ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में पराजित करके सेंट पीटर ...अधिक पढ़ें

    सेंट पीटर्सबर्ग. मारिन सिलिच ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में पराजित करके सेंट पीटर्सबर्ग ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. सिलिच ने फाइनल का यह मैच 7-6 (3), 4-6, 6-4 से जीता. यह उनका सेंट पीटर्सबर्ग में दूसरा खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2011 में खिताब जीता था. यह रूस में उनका चौथा खिताब है. उन्होंने 2014 और 2015 में मास्को में खिताब जीते थे. पिछले सप्ताह वह मास्को ओपन के फाइनल में हार गये थे.

    क्रोएशियाई सिलिच टूर स्तर पर 20 खिताब जीतने वाले सक्रिय खिलाड़ियों में शामिल हो गये हैं. रोजर फेडरर (103), राफेल नडाल (88), नोवाक जोकोविच (85), एंडी मर्रे (46) और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (22) इस सूची में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं.

    Tags: Roger Federer, Sports news, Tennis, Tennis Player

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें