पेरिस. दुनिया के पूर्व नंबर 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम लगातार 10वीं हार के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मैंस सिंगल के पहले दौर से ही बाहर हो गए हैं. थीम को ह्युगो डेलियन के खिलाफ सीधे सेट में 3-6, 2-6, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी. विश्व रैंकिंग गिरने और लगातार 10वीं हार के बाद समय आ गया है कि थीम निचले स्तर के चैलेंजर टूर्नामेंट में खेलकर जीत दर्ज करें और आत्मविश्वास हासिल करें.
पेरिस में 2018 में राफेल नडाल के खिलाफ और 2020 में ऑस्ट्रेलिया ओपन में नोवाक जोकोविच के खिलाफ उप विजेता रहे थीम ने एटीपी टूर पर पिछली जीत मई 2021 में दर्ज की थी. स्पेन के 19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने युआन इग्नेसियो लोंडेरो को 6-4, 6-2, 6-0 से हराया.
कोको गॉफ भी दूसरे दौर में
अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ ने भी कनाडा की क्वालीफायर रेबेका मारिनो को 7-5, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई, लेकिन पोलैंड की 56वीं रैंकिंग की माग्दा लिनेट ने छठी वरीय ट्यूनीशिया की ओन्स जेबुर को 3-6, 7-6 (4), 7-5 से हराकर बाहर कर दिया.
Asia Cup Hockey: भारतीय टीम पाकिस्तान से मुकाबले को तैयार, सीनियर खिलाड़ी ने कहा- रहेगा दबाव
VIDEO: ‘हम उस रात मेडल पहनकर सोए…’ चैंपियन शटलर ने PM मोदी से साझा किया अनुभव
शीर्ष 10 वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में शामिल और 2016 की चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा को एस्टोनिया की दुनिया की 46वें नंबर की खिलाड़ी काइया केनेपी ने 2-6, 6-3, 6-4 से हराया. मुगुरुजा को पेरिस में लगातार दूसरे साल पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: French Open, Tennis