पेरिस. फ्रांस के स्टार टेनिस खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोगा ने टेनिस को अलविदा कह दिया है. फ्रेंच ओपन के मैंस सिंगल में 8वीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड से मिली हार के बाद सोंगा ने कोर्ट को गुड बाय कहा. रूड ने सोंगा ने 6-7, 7- 6, 6- 2, 7- 6 से हराया. अपने करियर के आखिरी मुकाबले के दौरान सोंगा फूट फूटकर रोने लगे.
अपने करियर में विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान तक पहुंचे सोंगा 2008 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल तक पहुंचे और डेविस कप विजेता फ्रांस की टीम के सदस्य रहे. उनका करियर हालांकि चोटों से प्रभावित रहा और पिछले साल 36 वर्ष का होने पर उन्होंने साल में 18 मैच खेलना ही तय किया था.
🇫🇷🎾 FLASH – Jo-Wilfried Tsonga, en larmes, met fin à sa carrière sur une défaite au premier tour de #RolandGarros contre Casper Ruud, 8e mondial. (France tv) #RolandGarros2022 pic.twitter.com/UTNG36nBGK
— Mediavenir (@Mediavenir) May 24, 2022
सोन पे सुहागा होती जीत
अपने परिवार और घरेलू दर्शकों के सामने टेनिस को अलविदा कहते हुए उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा माहौल कभी नहीं देखा. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था. अगर मैं जीत पाता तो सोने पे सुहागा हो जाता. अन्य मैचों में डेनमार्क के होल्गर रूने ने 14वीं रैंकिंग वाले डेनिस शापोवालोव को 6 -3, 6- 1, 7 -6 से हराया. वहीं चौथी वरीयता प्राप्त सिटसिपास ने लोरेंजो मुसेटी को 5-7, 4- 6, 6- 2, 6 -3, 6- 2 से मात दी.
एशिया कप हॉकी: जापान से हारी भारतीय टीम, टूर्नामेंट से बाहर होने का मंडराया खतरा
महिला वर्ग में 2017 की चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको, 2018 की चैम्पियन सिमोना हालेप, 7वीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका, नौवीं वरीयता प्राप्त डेनियेले कोलिंस, 11वीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला भी दूसरे दौर में पहुंच गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: French Open, Tennis