होम /न्यूज /खेल /FTX Crypto Cup: आर प्रगनाननंदा को मिली लगातार दूसरी हार, इस बार जान क्रिजस्टोफ डूडा ने हराया

FTX Crypto Cup: आर प्रगनाननंदा को मिली लगातार दूसरी हार, इस बार जान क्रिजस्टोफ डूडा ने हराया

एफटीएक्स क्रिप्टो कप में डूडा से हारे आर प्रगनाननंदा. (PTI)

एफटीएक्स क्रिप्टो कप में डूडा से हारे आर प्रगनाननंदा. (PTI)

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगनाननंदा रविवार को यहां चैंपियंस शतरंज टूर के एफटीएक्स क्रिप्टो कप के छठे दौर में टाईब् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आर प्रगनाननंदा को मिली लगातार दूसरी हार
इस बार जान क्रिजस्टोफ डूडा ने हराया
पिछले दौर मे क्वांग लीम ले से हारे थे प्रगनाननंदा

मियामी. भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगनाननंदा (R Praggnanandhaa) रविवार को यहां चैंपियंस शतरंज टूर के एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) के छठे दौर में टाईब्रेक में पोलैंड के जान क्रिजस्टोफ डूडा (Jan-Krzysztof Duda) से हार गए. यह 17 वर्षीय प्रज्ञानानंद की टूर्नामेंट में दूसरी हार है. वह पिछले दौर मे क्वांग लीम ले से हार गए थे. यह भारतीय खिलाड़ी हालांकि 13 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बने हुआ है. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन 15 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.

डूडा ने पहली बाजी जीतकर शुरुआती बढ़त हासिल की. इसके बाद अगली दो बाजियां ड्रॉ रही. प्रज्ञानानंद ने चौथी बाजी जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया लेकिन पोलैंड के खिलाड़ी ने टाई ब्रेक में अपना अनुभव दिखाया और 4-2 से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियनशिप: पीवी सिंधु 10 साल में पहली बार नहीं लेंगी हिस्सा, लक्ष्य-प्रणय से गोल्ड की उम्मीद

प्रज्ञानानंद टूर्नामेंट के आखिरी दौर में कार्लसन का सामना करेंगे. कार्लसन ने टाईब्रेक में अलीरेजा फिरोजा को 3-5 और 2-5 से पराजित किया. अन्य मुकाबलों में लीम ले ने अनीश गिरी को 2-5 और 1-5 से हराकर उलटफेर किया जबकि लेवोन आरोनियन ने हैंस नीमन को इसी अंतर से शिकस्त दी.

Tags: Chess, Chess Champion, Chess Youngest Grandmaster

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें