साथियान ने पुरुषों की टेबल टेनिस स्पर्धा के एकल मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है. (AFP)
नई दिल्ली. भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान (G Sathiyan) ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Birmingham Commonwealth Games) में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. साथियान ने पुरुषों की एकल स्पर्धा के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल को हरा दिया. सिंगल्स रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज साथियान ने शुरुआती तीन गेम जीत कर शानदार शुरुआत की लेकिन रैंकिंग में 74वें स्थान वाले खिलाड़ी ड्रिकहॉल ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 3-3 से बराबर कर लिया. निर्णायक 7वां गेम भी बेहद करीबी रहा. साथियान ने इस रोमांचक मुकाबले को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से अपने नाम किया.
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह तीसरा पदक है. इससे पहले मिश्रित युगल में भारत के शरत कमल (Sharath Kamal) और श्रीजा अकुला ने मलेशिया के जावेन चोंग और करेन लिन को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि पुरुष युगल में ज्ञानसेकरन और शरथ कमल की जोड़ी ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया था.
पाकिस्तान के अरशद नदीम का कमाल… नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर हासिल किया Gold
भारत को टेबल टेनिस में एक गोल्ड मेडल मिल सकता है. अनुभवी अचंत शरत कमल पुरुषों के एकल स्पर्धा के फाइनल में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड के सामने हैं. तमिलनाडु में जन्मे साथियान ने इससे पहले 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों की टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता था जबकि मिश्रित युगल में ब्रॉन्ज वहीं युगल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Commonwealth Games, Cwg, G Sathiyan, Table Tennis
क्या आप खाते हैं दूध के साथ बासी रोटी? रात में खाएंगे तो होंगे कई सेहत लाभ, पेट की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
कौन हैं रोहन बोपन्ना की वाइफ? जिन्हें फैन्स ने कहा मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन, जिस पर टेनिस स्टार ने कहा- I Agree
साउथ एक्ट्रेस के प्यार में पागल था पाकिस्तानी क्रिकेटर, किडनैपिंग का बना लिया था मन; कहा- अगर मना किया तो...