होम /न्यूज /खेल /Commonwealth Games 2022: गुरदीप सिंह को मिला ब्रॉन्ज, वेटलिफ्टिंग में भारत ने जीते 10 मेडल

Commonwealth Games 2022: गुरदीप सिंह को मिला ब्रॉन्ज, वेटलिफ्टिंग में भारत ने जीते 10 मेडल

गुरदीप सिंह ने CWG में 109+ किग्रा वर्ग का ब्रॉन्ज मेडल जीता. (AP)

गुरदीप सिंह ने CWG में 109+ किग्रा वर्ग का ब्रॉन्ज मेडल जीता. (AP)

Commonwealth Games 2022: वेटलिफ्टिंग से भारत के खाते में कुल 10 मेडल जुड़े जिनमें 3 गोल्ड शामिल हैं. मीराबाई चानू, जेरे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गुरदीप सिंह ने 109 प्लस वर्ग में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया
भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में कुल 10 मेडल जीते
मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए

नई दिल्ली. भारतीय वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games-2022) की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में देश का शानदार अभियान जारी रखते हुए 109 प्लस किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत ने इस तरह बर्मिंघम में जारी इन खेलों में वेटलिफ्टिंग में अपना अभियान 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 10 पदकों के साथ समाप्त किया.

बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में 26 साल के गुरदीप ने स्नैच में 167 और क्लीन एंड जर्क में 223 किलो समेत कुल 390 किलो वजन उठाया. पाकिस्तान के मोहम्मद नूह बट ने 405 किलो वजन उठाकर खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने देश की झोली में डाला. न्यूजीलैंड के डेविड एंड्रयू को सिल्वर मिला जिन्होंने 394 किलो वजन उठाया.

इसे भी देखें, भारत के खाते में बढ़े मेडल, फिर भी पदक-तालिका में खिसका

105 प्लस वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले गुरदीप की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वह अपने पहले प्रयास में 167 किग्रा वजन नहीं उठा पाए लेकिन दूसरे प्रयास में वह कामयाब हुए. तीसरे प्रयास में 173 किलो वजन की कोशिश की लेकिन विफल रहे. क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 207 किलो के साथ शुरुआत की लेकिन 215 किलो का दूसरा प्रयास नाकाम रहा. उन्होंने तीसरे प्रयास में 223 किलो वजन उठाया.

भारत के खाते में वेटलिफ्टिंग से कुल 10 मेडल जुड़े. ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू, युवा जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल जीते. वहीं, संकेत महादेव, बिंदियारानी देवी और विकास ठाकुर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किए. गुरदीप के अलावा गुरुराजा, हरजिंदर कौर (महिला 71 किग्रा) और लवप्रीत सिंह (पुरुष 109 किग्रा) को ब्रॉन्ज मेडल मिले.

Tags: Commonwealth Games, Cwg, Sports news, Weightlifting

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें