हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. (Instagram)
गोल्ड कोस्ट. भारतीय टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में मिली करीबी हार के बाद महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की जरूरत पर जोर दिया. भारतीय महिला टीम को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम करीबी मुकाबलों में हार गई थी.
हरमनप्रीत ने मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अगर आप देखो कि ताहिलिया मैकग्रा ने किस तरह से बल्लेबाजी की, हम देख सकते हैं कि उन्हें महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) जैसे टूर्नामेंट से आत्मविश्वास मिल रहा है. वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए अच्छे से तैयार हैं.’
उन्होंने कहा, ‘वह ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने से पहले उन्होंने कई मैच (डब्ल्यूबीबीएल) खेले. हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने शीर्ष स्तर पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, जैसे तेज गेंदबाज रेणुका सिंह.’
32 साल की इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘रेणुका ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें इतना ज्यादा अनुभव नहीं है. अगर हमारे पास भी महिला आईपीएल होता तो घरेलू खिलाड़ियों को दबाव भरे हालात में खुद को साबित करने के काफी मौके मिले होते.’ रेणुका ने 19वें ओवर में 13 रन लुटा दिए जिससे मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हो गया. अनुभवी शिखा पांडे ने भी 18वें ओवर में 11 रन लुटाए थे.
डब्ल्यूबीबीएल में इस सत्र में 8 भारतीय खिलाड़ी खेल रही हैं और कुछ खिलाड़ी ब्रिटेन में ‘द हंड्रेड’ में भी खेलीं. हरमनप्रीत ने पुरूष आईपीएल का उदाहरण दिया जिसमें युवाओं को विश्व क्रिकेट के दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिला. उन्होंने कहा, ‘जब हम किसी युवा प्रतिभा को खेलते देखते हैं तो उनके खेल की परिपक्वता को देख सकते हैं. वे कम से 40 से 50 मैच खेल चुके होते हैं.’
हरमनप्रीत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम इस समय इसी कारण पिछड़ रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने से पहले अगर हमें आईपीएल जैसे घरेलू टूर्नामेंट में खेलने को मिलेगा तो हम भी निश्चित रूप से सुधार करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले उनकी खिलाड़ी डब्ल्यूबीबीएल में 20 से 30 मैच खेल चुकी होती हैं. इससे आपको अनुभव मिलता है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको फायदा मिलता है.’
.
Tags: Cricket news, Harmanpreet kaur, IND vs AUS, Indian women cricketer, IPL, Women cricket