भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास कोरोना पॉजिटिव (Hima Das Corona Positive) पाईं गईं हैं. वो पटियाला में ट्रेनिंग के लिए पहुंचीं हुईं थीं. (Hima Das Twitter)
नई दिल्ली. भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास कोरोना पॉजिटिव (Hima Das Corona Positive) पाईं गईं हैं. वो पटियाला में ट्रेनिंग के लिए पहुंचीं हुईं थीं. लेकिन उससे पहले हुए कोरोना टेस्ट में वो पॉजिटिव पाई गईं हैं. हिमा टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं थीं. इसके बाद उन्होंने अपनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ट्रैक से ब्रेक ले लिया था.
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में स्थानीय कोच के हवाले से लिखा है कि हिमा 10 अक्टूबर को पटियाला आई थीं. वो 8 और 9 अक्टूबर को गुवाहाटी में थीं. जहां उन्हें थोड़ी थकान महसूस हुई थी. हमने सोचा कि चिंता की कोई बात नहीं है. पटियाला में किए गए अनिवार्य टेस्ट में वह पॉजिटिव पाईं गईं हैं.
हिमा का अगला लक्ष्य कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स
हिमा के मीडिया मैनेजर ने बताया कि उनके स्वास्थ को लेकर चिंता जैसी कोई बात नहीं है. नेशनल कैम्प अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में शुरू होना है. लेकिन हिमा यहां जल्दी पहुंच गईं. बाकी के खिलाड़ी आने वाले कुछ दिनों में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला पहुंचेंगे. 400 मीटर के मुख्य कोच गालिना बुखारिना ने कहा, “वह (हिमा) यहां पर हैं और फॉर्म में लौटने के लिए ट्रेनिंग करना चाहती हैं.” उनका अगला लक्ष्य कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स है. वो इन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करना चाहती हैं.
हिमा टोक्यो ओलंपिक में क्वालिफाई नहीं कर पाईं थीं
टोक्यो ओलंपिक से पहले हिमा दास शानदार फॉर्म में थीं. उन्होंने मार्च में फेडरेशन कप मे 23.21 सेकेंड का समय निकाला था. लेकिन ओलिंपिक का क्वालिफाइंग मार्क (22.80 सेकेंड) को हासिल नहीं कर पाई थीं. इसके बाद मांसपेशियों में आई चोट के कारण उनका अभियान को झटका लगा था. हिमा डॉक्टर की सलाह के बिना चोट के बावजूद अंतरराज्यीय मीट में 200 मीटर रेस में दौड़ी थीं. लेकिन पोडियम तक नहीं पहुंच पाई थीं.
.
Tags: Commonwealth Games, Hima Das, Sports news, Tokyo Olympics 2020
UPPSC Result: हेड कांस्टेबल से बॉस ने मंगाई थी चाय, लौटकर बताया मैं SDM बन गया हूं, फिर डिप्टी SP ने किया सैल्यूट
Travel Tips:भारत की 10 सबसे खूबसूरत वादियां, किसी जन्नत से कम नहीं, देखकर आपका भी मचल उठेगा मन
शादी के बाद बोरिंग लगने लगी है जिंदगी, कपल्स अपनाएं 5 तरीके, रिश्ते में बनी रहेंगी नजदीकियां