हॉकी : भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को नीदरलैंड ने दी मात

हॉकी : भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को नीदरलैंड ने दी मात
भारत को 8 देशों के अंडर-21 आमंत्रण टूर्नामेंट के ग्रुप दौर में नीदरलैंड से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा
- News18Hindi
- Last Updated: June 11, 2019, 11:31 PM IST
भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम को मंगलवार को आठ देशों के अंडर-21 आमंत्रण टूर्नामेंट के ग्रुप दौर में नीदरलैंड से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. मैच कांटे का रहा जिसमें नीदरलैंड की टीम बाजी मार ले गई.
नीदरलैंड ने शुरू से ही शानदार शुरुआत की और पांचवें मिनट में ही गोल कर दिया. उसके लिए यह गोल जिम वान डे वेने ने किया. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपनी रफ्तार में इजाफा किया और आक्रामक हॉकी खेली. भारतीय टीम यहां बराबरी करने में सफल रही. भारत के लिए ये गोल विष्णुकांत सिंह ने किया. तीन मिनट बाद वान डे वेने ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर नीदरलैंड को 2-1 से आगे कर दिया.
तीसरे क्वार्टर में 32वें मिनट में डर्क डे विल्डार के गोल ने नीदरलैंड को 3-1 से आगे कर दिया. भारतीय टीम ने हालांकि हार नहीं मानी और लगातार कोशिश करती रही. उसे सफलता 37वें मिनट में हासिल हुई जब सुदीप चिरमाको ने भारत के लिए दूसरा गोल किया. आखिर क्वार्टर में भारतीय टीम ने बराबरी की कोशिश की लेकिन गोल नहीं कर पाई. भारतीय जूनियर टीम अपना अगला ग्रुप मैच गुरुवार को स्पेन के खिलाफ खेलेगी.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
नीदरलैंड ने शुरू से ही शानदार शुरुआत की और पांचवें मिनट में ही गोल कर दिया. उसके लिए यह गोल जिम वान डे वेने ने किया. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपनी रफ्तार में इजाफा किया और आक्रामक हॉकी खेली. भारतीय टीम यहां बराबरी करने में सफल रही. भारत के लिए ये गोल विष्णुकांत सिंह ने किया. तीन मिनट बाद वान डे वेने ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर नीदरलैंड को 2-1 से आगे कर दिया.
तीसरे क्वार्टर में 32वें मिनट में डर्क डे विल्डार के गोल ने नीदरलैंड को 3-1 से आगे कर दिया. भारतीय टीम ने हालांकि हार नहीं मानी और लगातार कोशिश करती रही. उसे सफलता 37वें मिनट में हासिल हुई जब सुदीप चिरमाको ने भारत के लिए दूसरा गोल किया. आखिर क्वार्टर में भारतीय टीम ने बराबरी की कोशिश की लेकिन गोल नहीं कर पाई. भारतीय जूनियर टीम अपना अगला ग्रुप मैच गुरुवार को स्पेन के खिलाफ खेलेगी.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स