भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराया. (Hockey India/Twitter)
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) का अपना आखिरी मुकाबला शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राउरकेला में खेला. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 5-2 से जीत मिली. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का हॉकी वर्ल्ड कप 2023 से अभियान पूरी तरह से खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने नौवें स्थान पर रहते हुए इस बार टूर्नामेंट का समापन किया है.
भारतीय टीम को हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में जरुर नाकामयाबी हाथ लगी है, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा. टीम इंडिया को महज एक मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा. इन दोनों मुकाबलों के बाद भारतीय टीम शेष बचे अपने सभी मैच में जीत हासिल करने में कामयाब रही.
India’s valiant efforts pay off as they secure a win over South Africa in the final showdown.
🇿🇦RSA 2-5 IND🇮🇳#HockeyIndia #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends #RSAvsIND @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @SA_Hockey pic.twitter.com/M63dTt9a65
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 28, 2023
यह भी पढ़ें- Australian Open: 24 साल की एरिना सबालेंका ने जीता खिताब, फाइनल में विंबडलन चैंपियन को दी मात, देखें VIDE
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अर्जेंटीना के साथ जहां नौवें स्थान पर रहा. वहीं दक्षिण अफ्रीका वेल्स के साथ 11वें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट का समापन करने में कामयाब रही.
भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबले में अभिषेक नैन ने पांचवें, हरमनप्रीत सिंह ने 12वें, समशेर सिंह ने 45वें, आकाशदीप सिंह ने 49वें और सुखजीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल दागा.
वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी मुकाबले में दो खिलाड़ी गोल दागने में कामयाब रहे. इसमें संकेलो मविंबी और कासिम मुस्तफा का नाम शामिल है. मविंबी ने अफ्रीकी टीम के लिए 49वें और मुस्तफा ने 60वें मिनट में गिल दागा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hockey World Cup, South africa, Team india