हॉकी इंडिया ने नए ओलंपिक चक्र के लिए तैयारी शुरू कर दी है.(सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. हॉकी इंडिया ने गुरुवार को तीन जनवरी से बेंगलुरु में शुरू हो रहे सीनियर पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिए 60 खिलाड़ियों की सूची जारी की. खिलाड़ियों का चयन सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और हॉकी इंडिया से मान्यता प्राप्त अन्य टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.
इस सूची से 33 खिलाड़ियों का चयन एफआईएच प्रो लीग 2022 के मैचों के लिए किया जाएगा. भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ”नया ओलंपिक चक्र शुरू हो चुका है. सब कुछ नए सिरे से आरंभ होगा और हमें अच्छी शुरूआत करनी है.”
उन्होंने कहा, ”एफआईएच प्रो लीग, एशियाई खेल और शीर्ष स्तर के अन्य कई टूर्नामेंट अगले साल होने हैं. ऐसे में हमें अच्छे 33 खिलाड़ियों के पूल की जरूरत है.”
चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है:
गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, के बी पाठक, सूरज करकेरा, प्रशांत कुमार चौहान, पवन, कमलबीर सिंह, पंकज कुमार रजक, आयुष द्विवेदी.
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरूण कुमार, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीप सेस, दिप्सन टिर्की, मनदीप मोर, संजय, यशदीप सिवाच, दीनाचंद्र सिंह एम, अभिषेक लाकड़ा, मनजीत, मोहम्मद फराज, परमप्रीत सिंह.
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, नीलाकांता शर्मा, सुमित, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, रबिचंद्र सिंह एम, मारीस्वरन एस, बीजू इक्का, शेषे गौड़ा बीएम, आशीष कुमार टोप्नो, जुगराज सिंह, भरत केआर, लिखित बी एम, केशव त्यागी, सुशील धनवर.
फॉरवर्ड : सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह, एस कार्ती, प्रभजोत सिंह, परदीप सिंह, अभिषेक, अभारन सुदेव, मोहम्मद राहिल, सुखजीत सिंह, पवन राजभर, मोहम्मद उमर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Graham Reid, Hockey India, Indian Hockey Team
घर में रखे होम थिएटर और स्पीकर्स की ऐसे करें सफाई, एक गलती भी पड़ सकती है भारी! यहां जानें तरीका
प्रियंका चौधरी ऑडिशन दे-देकर हो गई थीं दुखी, थक-हार कर छोड़ दी थी मुंबई, मजबूरी में किया मेकअप कोर्स, फिर पलटी किस्मत
IND vs NZ : क्या केवल अर्शदीप सिंह हैं हार के जिम्मेदार? जानें टीम इंडिया से कहां-कहां हुई चूक