होम /न्यूज /खेल /I-League में 3 टीमों के सात खिलाड़ी समेत 10 कोरोना संक्रमित, जानें लीग रद्द होगी या नहीं?

I-League में 3 टीमों के सात खिलाड़ी समेत 10 कोरोना संक्रमित, जानें लीग रद्द होगी या नहीं?

I-league में 7 खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट के रद्द होने की आशंका बढ़ गई है. (I-League Twitter)

I-league में 7 खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट के रद्द होने की आशंका बढ़ गई है. (I-League Twitter)

I League: कोरोना ने भारत के घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट आई-लीग में भी एंट्री कर ली है. टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली टीमों ...अधिक पढ़ें

    कोलकाता. आई लीग फुटबॉल बुधवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया, जब विभिन्न टीमों के कई खिलाड़ी बायो बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) में रहने और खेलने के बावजूद पॉजिटिव पाये गए. समझा जाता है कि दस से अधिक लोग संक्रमित पाये गए हैं, जिनमें कम से कम सात खिलाड़ी हैं. रीयल कश्मीर एफसी के पांच , मोहम्मद स्पोर्टिंग और श्रीनिधि डेक्कन एफसी का एक-एक खिलाड़ी मंगलवार को हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया है.

    लीग के एक सूत्र ने बताया, “रीयल कश्मीर के पांच खिलाड़ी और तीन अधिकारी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग तथा श्रीनिधि डेक्कन एफसी का एक एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है.” कोरोना के ये मामले नोवोटेल होटल से आए हैं, जिसे आयोजकों ने रविवार से शुरू हुई फुटबॉल लीग के तीन बायो बबल में से एक बनाया है. आरकेएफसी, श्रीनिधि डेक्कन और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अलावा राजस्थान यूनाईटेड, आइजोल एफसी और नेरोका की टीम भी इसी होटल में रुकी हैं.

    लीग की आपात मीटिंग बुलाई गई
    लीग को जारी रखने या निलंबित करने पर फैसला करने के लिए लीग समिति की आपात बैठक बुलाई गई है. आईलीग के सीईओ सुनंदो धर ने कहा, “लीग समिति की आपात बैठक शाम चार बजे होगी, जिसमें भविष्य की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा. खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सर्वोच्च है.” धर ने हालांकि, पॉजिटिव मामलों की असल संख्या का खुलासा नहीं किया.

    आईपीएल पर कोरोना का साया
    लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया, “आईलीग टीम के बीच कुछ पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. लीग ने मामले पर करीबी नजर रखी हुई है और क्लब से बात की जा चुकी है. इसके अलावा लीग समिति की आपात बैठक दोपहर के समय बुलाई गई है. आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी.”

    इस साल आईलीग में 13 टीम हिस्सा ले रही हैं और मुकाबलों का आयोजन तीन स्थलों कोलकाता में मोहन बागान ग्राउंड, कल्याणी में क्ल्याणी स्टेडियम और नैहाटी में नैहाटी स्टेडियम पर हो रहा है.

    एक टीम ने खिलाड़ियों के संक्रमित होने की बात मानी
    आरकेएफसी के मालिक संदीप चट्टू ने स्वीकार किया कि उनके कुछ खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने खिलाड़ी संक्रमण की चपेट में आए हैं. उन्होंने कहा, “हां, आरकेएफसी में भी कुछ पॉजिटिव मामले आए हैं, सभी (छह) टीमों के खिलाड़ियों के संक्रमित होने का संदेह है. लेकिन लीग आयोजकों या एआईएफएफ ने अब तक हमें आधिकारिक रूप से नहीं बताया है.”

    संदीप ने कहा, “21 दिसंबर को एक दौर का परीक्षण हुआ और मेरे सभी खिलाड़ी नेगेटिव थे. ये नवीनतम परीक्षण कल हुए थे. उन्होंने कहा कि कुछ मैच स्थगित हो सकते हैं. लेकिन उम्मीद जताई कि आईलीग जारी रहेगी.

    बुधवार को आईलीग में कोई मैच नहीं खेला जाना है. श्रीनिधि डेक्कन, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, नेरोका और आइजोल एफसी को गुरुवार को मैच खेलने हैं जबकि आरकेएफसी का अगला मुकाबला शुक्रवार को होना है. सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को अपने होटल में छह दिन तक पृथकवास में रहना होगा. इन छह दिनों के दौरान उनका दो बार परीक्षण होगा.

    Tags: AIFF, Football news, I league, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें