दिल्ली एफसी ने I-League क्वालिफायर्स के अपने अंतिम मैच में मदन महाराज क्लब पर 6-0 से जीत दर्ज की. (Twitter/I League)
बेंगलुरु. दिल्ली एफसी ने आईलीग क्वालिफायर्स (I-League Qualifiers) में शनिवार को मदन महाराज एफसी के खिलाफ 6-0 की शानदार जीत दर्ज की. बेंगलुरु फुटबॉल स्टेडियम में दिल्ली एफसी ने इस बेहतरीन मुकाबले के बाद अपने अभियान को शानदार तरीके से खत्म किया. दिल्ली एफसी ने मैच के दोनों हाफ में 3-3 गोल किए.
दिल्ली की टीम के लिए निखिल माली और गगनदीप बाली ने 2-2 जबकि सर्जियो बारबोजा और कप्तान अनवर अली ने 1-1 गोल दागे. इस जीत से दिल्ली के तीन मैचों में चार अंक हो गए जबकि मदन महाराज की टीम को इतने ही मैचों में कोई सफलता नहीं मिली है.
जीत के बाद भी दिल्ली एफसी आईलीग के लिए क्वालिफाई करने में सफल नहीं रही. दिल्ली के हेड कोच सुरिंदर सिंह ने मैच के बाद कहा, ‘हम खुश हैं कि इस टूर्नामेंट से हमने क्या-क्या सीखा है. इसके लिए AIFF, कर्नाटक राज्य संघ और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया, जिन्होंने टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान दिया.’
.
Tags: Football, Football news, I league, Sports news