भारत और पाकिस्तान की टीमें 27 मई को भिड़ेंगी.
नई दिल्ली. उत्तम सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट (Men’s Junior Asia Cup Hockey) में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार (24 मई) को चीनी ताइपे के खिलाफ करेगी. 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ओमान के सालालाह में आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टॉप 3 में रहने वाली टीमें दिसंबर में आयोजित होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी. वर्ल्ड कप का आयोजन मलेशिया में होगा.
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने खिताब की रक्षा करने उतर रही है. उसकी नजर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की होगी. भारत और पाकिस्तान जूनियर एशिया कप की दो सबसे सफल टीम हैं. दोनों ने तीन-तीन बार इस टूर्नामेंट को जीता है. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, जापान, थाईलैंड और चीनी ताइपे के साथ रखा गया है जबकि पूल बी में मेजबान ओमान, कोरिया, मलेशिया, बांग्लादेश और उज्बेकिस्तान को जगह मिली है. भारत और पाकिस्तान की टीमें 27 मई को टकराएंगी.
यह भी पढ़ें:महिला हॉकी टीम की दमदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया की क्लीनस्वीप के मंसूबों पर फेरा पानी, दीप ग्रेस का कमाल
‘सीनियर टीम के खिलाफ अच्छी तैयारी करने का मिला मौका’
भारतीय कप्तान उत्तम सिंह ने कहा कि बेंगलुरू में सीनियर भारतीय टीम के खिलाफ खेलने से उन्हें टूर्नामेंट की अच्छी तैयारी करने का मौका मिला. हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में उत्तम सिंह ने कहा, ‘जूनियर एशिया कप हमारे लिए अपनी क्षमता साबित करने और प्रशिक्षण सत्रों के दौरान हमने जो कुछ भी काम किया है, उसे लागू करने का एक बड़ा अवसर है. पिछले कुछ वर्षों में हमें जो अच्छा अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिला है और हाल ही में बेंगलुरू के साई केंद्र में हुए अभ्यास सत्र में अपने कौशल को निखारने के लिए सीनियर टीम के खिलाफ खेलकर हम कह सकते हैं कि हम खिताब का बचाव करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं.’
टॉप 2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए करेंगी क्वालीफाई
टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. फाइनल में प्रवेश करने वाली दोनों टीम और कांस्य पदक विजेता मलेशिया में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगे. हालांकि अगर मलेशिया भी जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाता है तो बाकी तीनों टीम जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. मलेशिया मेजबान होने के नाते पहले ही जूनियर विश्व कप में जगह बना चुका है. भारत अन्य पूल मैच 25 मई को जापान से खेलेगा. टीम अपना अंतिम पूल मैच थाईलैंड के खिलाफ 28 मई को खेलेगी. फाइनल एक जून को खेला जाएगा.
(इनपुट- भाषा)
.
Tags: Indian Hockey, Indian Hockey Team