डोन्नारुम्मा गुकेश मैग्नस कार्लसन को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने (Photo: Twitter/@DGukesh)
चेन्नई. भारत के 16 वर्ष के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने एमचेस ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है. वह विश्व चैंपियन को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. एमचेस रैपिड टूर्नामेंट मेल्टवाटर चैंपियंस टूर का हिस्सा है और इसमें भारत के पांच खिलाड़ियों सहित 16 खिलाड़ी शामिल हैं.
चेन्नई के गुकेश ने सफेद मोहरों से खेलते हुए 29 चालों में जीत दर्ज की. अब वह 12 दौर के बाद पोलैंड के जान क्रिस्टोफ डुडा (25 अंक) और अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव (23 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. गुकेश के 21 अंक हैं.
वर्ल्ड चैंपियनशिप: रुद्राक्ष, अर्जुन और किरण ने निशानेबाजी में भारत को दिलाया 5वां गोल्ड मेडल
इससे एक दिन पहले भारत के 19 वर्ष के अर्जुन एरिगेसी ने कार्लसन को हराया था. मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर ने ट्वीट किया, ”गुकेश विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन गया. शाबाश.”
गुकेश की उम्र 16 वर्ष चार महीने और 20 दिन है. पिछला रिकॉर्ड आर प्रज्ञानानंदा के नाम था, जिन्होंने फरवरी में एयरथिंग्स मास्टर्स में कार्लसन को हराया था. उस वक्त प्रज्ञानानंदा की उम्र 16 वर्ष, छह महीने और 10 दिन थी.
National Athletics Championships: तजिंदर पाल सिंह का गोल्ड पर कब्जा, हिमा दास ने किया निराश
एरिगेसी के भी 21 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर हैं. विदित गुजराती 10वें स्थान पर हैं और नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके हैं. आदित्य मित्तल 12वें स्थान पर हैं, जिन्होंने 12वें दौर में एरिगेसी को हराया, लेकिनपिछले तीन मुकाबले हार गए थे. पी हरिकृष्णा 15वें स्थान पर हैं, जो एकमात्र मुकाबला जीत सके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chess Champion, Chess Youngest Grandmaster
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी