Ind vs Aus: भारत की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी ने दी बधाई, गूगल के CEO पिचाई बोले- क्या सीरीज थी

भारत ने ब्रिसबेन टेस्ट में 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. (साभार-AP)
India vs Australia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और जुनून दिखा. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया, 'ये अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत में से एक है. भारत को बधाई और ऑस्ट्रेलिया ने अच्छे से खेला, क्या सीरीज थी.'
- News18Hindi
- Last Updated: January 19, 2021, 8:07 PM IST
नई दिल्ली. ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने बधाई दी है. ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने वाली टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त उत्साह और साहस दिखाया. बता दें, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज़ जीत कर इतिहास रचा है. भारत ने आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और जुनून दिखा. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हम सब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत से बेहद उत्साहित हैं. टीम के खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह पूरे मैच के दौरान दिखा. उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प भी देखने लायक था. टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.' वहीं, इस जीत पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट किया, 'ये अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत में से एक है. भारत को बधाई और ऑस्ट्रेलिया ने अच्छे से खेला, क्या सीरीज थी.'
युवा भारतीय टीम ने कर दिखाया, यह जीत भारतीय क्रिकेट का जादुई पल: गावस्कर
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला पर मिली जीत को 'भारतीय क्रिकेट का जादुई पल' करार देते हुए कहा कि युवा भारतीय टीम ने यह कर दिखाया. गावस्कर ने सोनी टेन 3 से कहा, 'यह जादू है. भारतीय क्रिकेट का जादुई पल. भारतीय टीम ड्रॉ के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए खेली. युवा भारतीय टीम ने यह कर दिखाया.'
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: गाबा में मिली जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर एक पर पहुंचा भारत
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत की ऐतिहासिक जीत, लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में दी घर में मात
उन्होंने पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'सुबह शुभमन गिल की शानदार पारी से इसका आगाज हुआ. इसके बाद अनुभवी चेतेश्वर पुजारा ने बीच के सत्र में ऑस्ट्रेलिया को हावी नहीं होने दिया. इसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आये और नाबाद पारी खेली.'

उन्होंने कहा, 'रहाणे ने यहां तीन में से दो टेस्ट जीते हैं. यहां आने से पहले भारत की दो बार कप्तानी की और दोनों टेस्ट जीते. नटराजन ने शानदार पदार्पण किया. क्या शानदार दौरा और बेहतरीन जीत रही.' गावस्कर ने कहा कि चौथे टेस्ट में युवाओं के प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और जुनून दिखा. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हम सब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत से बेहद उत्साहित हैं. टीम के खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और उत्साह पूरे मैच के दौरान दिखा. उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प भी देखने लायक था. टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.' वहीं, इस जीत पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट किया, 'ये अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत में से एक है. भारत को बधाई और ऑस्ट्रेलिया ने अच्छे से खेला, क्या सीरीज थी.'
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में भारत ने दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले 2018-19 में भी भारत 2-1 से चार मैचों की टेस्ट सीरीज जीत चुका है. लेकिन इस बार टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन और शिखर धवन जैसे सीनियर्स नहीं थे. जो खेल रहे थे, उनमें से कुछ चोटिल थे. इसके बावजूद टीम इंडिया ने दमखम दिखाकर जीत हासिल की. इस जीत में चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर ने निर्णायक भूमिका निभाई है.We are all overjoyed at the success of the Indian Cricket Team in Australia. Their remarkable energy and passion was visible throughout. So was their stellar intent, remarkable grit and determination. Congratulations to the team! Best wishes for your future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2021
One of the greatest test series wins ever. Congrats India and well played Australia, what a series #INDvsAUS
— Sundar Pichai (@sundarpichai) January 19, 2021
युवा भारतीय टीम ने कर दिखाया, यह जीत भारतीय क्रिकेट का जादुई पल: गावस्कर
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला पर मिली जीत को 'भारतीय क्रिकेट का जादुई पल' करार देते हुए कहा कि युवा भारतीय टीम ने यह कर दिखाया. गावस्कर ने सोनी टेन 3 से कहा, 'यह जादू है. भारतीय क्रिकेट का जादुई पल. भारतीय टीम ड्रॉ के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए खेली. युवा भारतीय टीम ने यह कर दिखाया.'
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: गाबा में मिली जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर एक पर पहुंचा भारत
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत की ऐतिहासिक जीत, लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में दी घर में मात
उन्होंने पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'सुबह शुभमन गिल की शानदार पारी से इसका आगाज हुआ. इसके बाद अनुभवी चेतेश्वर पुजारा ने बीच के सत्र में ऑस्ट्रेलिया को हावी नहीं होने दिया. इसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आये और नाबाद पारी खेली.'
उन्होंने कहा, 'रहाणे ने यहां तीन में से दो टेस्ट जीते हैं. यहां आने से पहले भारत की दो बार कप्तानी की और दोनों टेस्ट जीते. नटराजन ने शानदार पदार्पण किया. क्या शानदार दौरा और बेहतरीन जीत रही.' गावस्कर ने कहा कि चौथे टेस्ट में युवाओं के प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है.