होम /न्यूज /खेल /भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज पर बोले PCB चीफ रमीज राजा- अभी असंभव

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज पर बोले PCB चीफ रमीज राजा- अभी असंभव

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा हाई परफॉर्मेंट सेंटर के काम से खुश नहीं हैं. (PCB Media/Twitter)

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा हाई परफॉर्मेंट सेंटर के काम से खुश नहीं हैं. (PCB Media/Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज (IND vs PAK Bilateral Series) की बहाली पर पीसीबी ने नए बॉस रमीज राजा (Ramiz R ...अधिक पढ़ें

    लाहौर. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नवनियुक्त अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज की बहाली अभी असंभव है और वह इसके लिए जल्दबाजी में भी नहीं हैं क्योंकि उनका ध्यान केवल देश के घरेलू क्रिकेट ढांचे पर फोकस है. इस 59 वर्षीय पूर्व कप्तान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने सोमवार को औपचारिक तौर पर अपना कार्यभार संभाला.

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज ने माना कि पीसीबी का अध्यक्ष पद क्रिकेट की सबसे मुश्किल भूमिकाओं में से एक है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह बहुत बड़ी चुनौती है और प्रधानमंत्री (इमरान खान) ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने से पहले सभी पहलुओं पर गौर किया था.’

    इसे भी पढ़ें, गांगुली ने कहा- खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट खेलने से किया था मना

    भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज बहाल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रमीज ने कहा, ‘अभी यह असंभव है, क्योंकि राजनीति से खेलों पर बुरा प्रभाव पड़ा है और अभी यथास्थिति है. हम इस मामले में जल्दबाजी में भी नहीं हैं क्योंकि हमें अपने घरेलू और स्थानीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना है.’ उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी और लाहौर में खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) की सुविधा नहीं होने पर भी निराशा व्यक्त की.

    रमीज ने कहा, ‘डीआरएस के इस मुद्दे से पता चलता है कि कहीं कुछ गड़बड़ी है और मैं इस पर गौर करूंगा.’ रमीज से इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में दुबई में 24 अक्टूबर को होने वाले मैच के बारे में भी पूछा गया. उन्होंने कहा, ‘जब मैं पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से मिला तो मैंने उनसे कहा कि इस बार समीकरण बदलने चाहिए और इस मैच के लिए टीम को शत प्रतिशत तैयार रहना चाहिए और इसमें उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए.’

    पीसीबी प्रमुख ने कहा कि वह चाहते हैं कि राष्ट्रीय क्रिकेटर बेपरवाह क्रिकेट खेले. उन्होंने कहा, ‘हमें समस्याओं का सामना करने और मैच गंवाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. मैंने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें टीम में अपने स्थान को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए और निर्भीक होकर खेलना चाहिए.’

    Tags: Cricket news, IND vs PAK, Pakistan Cricket Board, Rameez Raja, Ramiz Raja

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें