होम /न्यूज /खेल /महिला हॉकी टीम की दमदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया की क्लीनस्वीप के मंसूबों पर फेरा पानी, दीप ग्रेस का कमाल

महिला हॉकी टीम की दमदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया की क्लीनस्वीप के मंसूबों पर फेरा पानी, दीप ग्रेस का कमाल

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया से खेला ड्रॉ.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया से खेला ड्रॉ.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से 1-1 से ड्रॉ खेला. इस तरह टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. भारतीय महिला हॉकी टीम ने तीसरे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. इसके साथर ही सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम इंडिया ने खुद को क्लीनस्वीप की हार से बचा लिया. भारत की ओर से एकमात्र गोल दीप ग्रेस इक्का ने किया. ऑस्ट्रेलिया के मैडिसन ब्रूक ने गोल दागा.

दीप ग्रेस इक्का ने मैच के 42वें मिनट में गोल दागा जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए मैडिसन ब्रूक ने मैच के 25वें मिनट में शानदार गोल किया. इस तरह भारत ने 3 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अपने नाम किया. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता और अनुभवी डिफेंडर निक्की प्रधान ने रविवार को एडिलेड में देश के लिए क्रमश: 250 और 150 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की.

पैसा वापस करना चाहिए… मेडल तो 15 रुपये में बिकेगा, बृजभूषण के वायरल वीडियो पर बजरंग पूनिया बौखलाए

डरबन में 2009 में चार देशों के स्पार कप टूर्नामेंट में पदार्पण के बाद सविता ने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम में अपनी जगह पक्की की. एक दशक से अधिक समय के अपने करियर के दौरान 32 साल की सविता ने कई उपलब्धियां हासिल की जिसमें अर्जुन पुरस्कार भी शामिल है। उन्होंने तोक्यो ओलंपिक में भारत के चौथे स्थान पर रहने के दौरान प्रभावी प्रदर्शन किया.

वह 2016 रियो ओलंपिक और लंदन में महिला विश्व कप में खेलने वाली टीम का हिस्सा भी थी. उनकी अगुआई में भारत ने 2022 में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का कांस्य पदक जीता और एफआईएच नेशन्स कप में भी खिताबी जीत दर्ज की जिससे टीम ने एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के लिए क्वालीफाई किया.

हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में सविता ने कहा, ‘यह मेरे लिए बेहद विशेष लम्हा है. यहां तक की यात्रा के दौरान मुझे कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा और टीम की मेरी साथियों के सहयोग के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं हो पाती. मैं हॉकी इंडिया, भारतीय खेल प्राधिकरण और ओडिशा सरकार को भी भारतीय महिला टीम के लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं. सविता के अलावा डिफेंडर निक्की ने भी रविवार को 150 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की.

निक्की ने कहा, ‘शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था. रियो ओलंपिक और टोक्यो ओलंपिक में खेलना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान था. राष्ट्रीय टीम के साथ मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और अब तक की यात्रा सुखद रही है. कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं को देखते हुए मौजूदा साल हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए मेरा लक्ष्य मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखना है जिससे कि मेरी टीम आगे बढ़ सके और निकट भविष्य में गौरव हासिल कर सके.

निक्की ने 2016 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया. झारखंड में जन्मी यह खिलाड़ी रियो ओलंपिक के दौरान ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अपने राज्य की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी बनी. वह टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली टीम का भी हिस्सा थी. वह 2017 में महिला एशिया कप में स्वर्ण और 2018 में महिला एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रही.

Tags: Indian Women Hockey, Savita Punia

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें