भारतीय ग्रैंडमास्टर नारायणन ने इस वाक्ये का बयां सोशल मीडिया पर किया है (Twitter/@GMNarayananSL)
चेन्नई. भारतीय ग्रैंडमास्टर एस एल नारायणन को जर्मनी में सोमवार को बुंडेस्लिगा शतरंज लीग मैच के दौरान मेटल डिटेक्टर जांच के दौरान खेलने वाले कक्ष में नंगे पैर खड़े रहना पड़ा. जांच के दौरान बीप की आवाज आने के बाद नारायणन को जूते और मोजे उतारने पड़े. बाद में पता चला कि बीप की आवाज जमीन पर बिछे कारपेट के नीचे से आ रही थी. नारायणन ने ट्वीट किया, ”मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं. मैं अगर चुप रहा तो खुद से और अन्य खिलाड़ियों से इंसाफ नहीं होगा, जिनके साथ ऐसा ही अनुभव हुआ है.”
इस अपमान से नारायण इतने प्रभावित हुए कि वह सीजन का अपना पहला मैच अपनी टीम एसवी डेगेनडॉर्फ से हार गए. उन्हें चेक गणराज्य के नंबर 1 जीएम डेविड नवारा ने हराया था. टीम एसवी डेगेंडोर्फ के लिए यह सीजन की उनकी पहली हार थी. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने देर रात ट्विटर और फेसबुक पर एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती बताई.
उन्होंने लिखा, ”आज मुझे अपमानित महसूस हुआ. मैंने आज बुंडेसलिगा में खेला. पहले दौर से पहले मैं उन 5 खिलाड़ियों में से एक था, जिन्हें आर्बिटर ने रैंडम जांच के लिए चुना था. मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान बीप की आवाज आई तो मुझे अपने जूते निकालने के लिए कहा गया और उन्होंने फिर से जांच की. फिर से बीप की आवाज आई. अब मुझे अपने मोजे निकालने के लिए कहा गया. मध्यस्थ ने मेटल डिटेक्टर को मेरे नंगे पैर पर चलाया और हमने फिर से बीप की आवाज सुनी.”
शोएब मलिक से शादी के सवाल पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिया जवाब, बोलीं- इस तरह के रिश्ते…
उन्होंने लिखा, ”फिर मुझे एक तरफ जाने के लिए कहा गया और अगले खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए कहा गया. यह समझाना कठिन है कि कितना बुरा लगा जैसे कि मैं किसी ऐसी चीज के लिए दोषी हूं, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.”
उन्होंने आगे लिखा, ”यह सब खेल हॉल के बीच में हुआ. मैंने एक मोजा पकड़ा और नंगे बाएं पैर के साथ खड़ा हो गया. कल्पना कीजिए कि मुझे कैसा लगा होगा. यह परीक्षा जल्द ही समाप्त हो गई, क्योंकि सुरक्षाकर्मी ने दूसरे खिलाड़ी के पैर में बीप की आवाज सुनकर भी नीचे कालीन की जांच करने का फैसला किया और पाया कि यह बीप का कारण था. मध्यस्थ ने मुझसे क्षमा मांगी, लेकिन मुझे कहना होगा कि यह कितना शर्मनाक था.और ध्यान रहे, यह मेरे दौर से कुछ मिनट पहले हुआ था.”
चेस में धोखाधड़ी होती या है नहीं? 5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने कही बड़ी बात
उन्होंने लिखा, ”यह तथ्य कि मध्यस्थ ने माफी मांगी है, काबिले-तारीफ है. लेकिन इस पूरी स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. हां, हमें शतरंज में नकल रोकने के लिए ऐसे सतर्क मध्यस्थों की जरूरत है, लेकिन साथ ही उन्हें कुछ पेशेवर तरीके से काम करना चाहिए.”
बता दें कि इस तरह की जांच पहले भी हुई है, लेकिन विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने जब से अमेरिका के ग्रैंडमास्टर हैंस नीमैन पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है, यह जांच कड़ी हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chess, Chess Champion, World Chess Championship
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल
फिल्मों की जान हैं साउथ सिनेमा के 10 कॉमेडियन, इनका होना ही हंसी की गारंटी, 1 एक्टर तो हीरो से ज्यादा लेता है फीस