होम /न्यूज /खेल /नेपाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद बोले भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक, अभी बहुत कुछ साबित करना है

नेपाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद बोले भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक, अभी बहुत कुछ साबित करना है

कोच इगोर स्टिमक के मार्गदर्शन में भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ लगातार दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में अजेय रही. (Instagram)

कोच इगोर स्टिमक के मार्गदर्शन में भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ लगातार दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में अजेय रही. (Instagram)

नेपाल के खिलाफ भारतीय फुटबॉल टीम दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में अजेय रही है. इसके बाद कोच इगोर स्टिमक (Igor Stimac) ने कहा ...अधिक पढ़ें

    काठमांडू. भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक (Igor Stimac) का मानना है कि नेपाल के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में अजेय रहने के बाद भी भारतीय टीम को अभी बहुत कुछ साबित करने के अलावा कई पहलुओं पर सुधार करना होगा. दोनों देशों के के बीच पहले मैत्री मैच के 1-1 से ड्रॉ होने के बाद रविवार को दूसरे मैच में फारुख चौधरी और कप्तान सुनील छेत्री के गोल की मदद से भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की.

    स्टिमक ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें खिलाड़ियों को उनके रवैये और मैच जीतने के जज्बे के लिए बधाई देने की जरूरत है.’ कोच ने कहा, ‘मुझे विशेष रूप से अपने खिलाड़ियों की सराहना करनी होगी क्योंकि वे बहुत अधिक धैर्यवान थे. पहले गोल करने के मौके की प्रतीक्षा कर रहे थे और जैसे ही नेपाल की रक्षापंक्ति में बिखराव आया तो आपको पता है कि चीजें आसान हो गईं.’

    इसे भी पढ़ें, अनुराग ठाकुर ने खेल संघों से कहा, अगले ओलंपिक के लिए बड़ी योजनाएं बनाएंं

    उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत को अभी भी बहुत कुछ साबित करना है और कई पहलुओं पर सुधार करना है.’ स्टिमक का मानना है कि कि दूसरे मैच में दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया.  उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह फुटबॉल का एक अच्छा मुकाबला था जिसका सभी प्रशंसक आनंद ले सकते थे। यहां दूसरा मैच पिछले वाले की तुलना में काफी बेहतर था.’

    Tags: Coach Igor Stimac, Football news, Indian football, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें