19 साल के अर्जुन एरिगैसी ने कमाल कर दिया है. (फोटो साभार-@ChessbaseIndia)
नई दिल्ली. भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने रविवार को एमचेस रैपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के प्रारंभिक चरण के 7वें दौर में विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन को हराकर उलटफेर किया. 19 साल के एरिगैसी प्रतियोगिता के पहले दौर में हमवतन विदित गुजराती से हार गए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और आठ दौर के बाद वह 5वें स्थान पर हैं. एरिगैसी ने रविवार की सुबह सातवें दौर में कार्लसन को हराया. यह नार्वे के सुपरस्टार के खिलाफ उनकी पहली जीत है.
एरिगैसी ने निल्स ग्रैंडेलियस (स्वीडन), डेनियल नरोदित्स्की (अमेरिका) और कार्लसन को हराकर लगातार तीन बाजियां जीती. उन्होंने 8वें दौर में यान क्रिज़िस्तोफ डूडा (पोलैंड) से बाजी ड्रॉ खेली. इस भारतीय खिलाड़ी के 15 अंक हैं और वह उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव (17 अंक), शखरियार मामेदयारोव (अजरबैजान) और कार्लसन (दोनों 16) और डूडा (15) के बाद पांचवें स्थान पर हैं.
एरिगैसी पिछले महीने जूलियस बेयर जेनरेशन कप ऑनलाइन टूर्नामेंट के फाइनल में कार्लसन से हार गए थे. एक अन्य भारतीय डी गुकेश 12 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं. उन्होंने 5वें दौर में हमवतन पी हरिकृष्णा को हराया लेकिन इसके बाद वह छठे और आठवें दौर में क्रमश: अब्दुसात्तोरोव और नरोदित्स्की से हार गए. इस बीच उन्होंने सातवें दौर में ग्रैंडेलियस को हराया.
भारत के अन्य खिलाड़ियों में गुजराती, आदित्य मित्तल और हरिकृष्णा आठवें दौर के बाद क्रमश: 10वें, 11वें और 15वें स्थान पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chess, Chess Champion, Sports news, World Chess Championship