होम /न्यूज /खेल /BWF World Championships: लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय दोनों जीते, पर अगले राउंड में एक की हार तय

BWF World Championships: लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय दोनों जीते, पर अगले राउंड में एक की हार तय

लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा दिए हैं. (AP)

लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा दिए हैं. (AP)

World Badminton Championships: भारत के लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत का सिलसिला कायम रखा है. उन्होंन ...अधिक पढ़ें

  • Agency
  • Last Updated :

नई दिल्ली. भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. नौवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में स्पेन के लुईस एनरिक परेरा को 21-10, 21-17 से हराया. अब अगले मैच में उनका सामना अपने ही साथी एचएस प्रणय से होगा. बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championships) जापान में खेली जा रही है.

लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने इसी महीने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. इसी कारण उन्हें वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (Badminton) में भी खिताब का दावेदार माना जा रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में लक्ष्य का सामना दुनिया के 74वें नंबर के खिलाड़ी लुईस एनरिक परेरा से हुआ. परेरा अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सके. लक्ष्य सेन ने उन्हें महज 36 मिनट में हरा दिया. लक्ष्य की मौजूदा रैंकिंग 10 है.

लक्ष्य सेन की जीत के कुछ देर बाद एचएस प्रणय कोर्ट में उतरे. उनके सामने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोता की चुनौती थी. लेकिन विश्व चैंपियनशिप आसान चुनौती पार करके तो जीती नहीं जातीं. एचएस प्रणय को यह बात अच्छे से मालूम है. उन्होंने भी कड़ी चुनौती के सामने अपने खेल का स्तर उठाया और केंटो मोमोता को 21-17, 21-16 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली.

Tags: Badminton, BWF World Championships, Lakshya Sen

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें