फातोर्दा. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (North East United FC) ने शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (ISL-2021) के मौजूदा सीजन में अपनी हार का क्रम तोड़ा. उसने फातोर्दा में खेले गए लीग के मुकाबले में ईस्ट बंगाल को 2-0 से शिकस्त दी. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से दोनों गोल दूसरे हॉफ में किए गए. उसके लिए ये गोल वीपी सुहैर ने 60वें और पैट्रिक फ्लोटमैन ने 68वें मिनट में दागे.
पिछले दो मैचों में हार झेलने वाली नॉर्थईस्ट की टीम की यह दूसरी जीत है जिससे वह सातवें स्थान पर पहुंच गई है. उसके सात मैचों में सात अंक हो गए हैं. ईस्ट बंगाल को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. उसे चौथी हार का सामना करना पड़ा और उसके 7 मैचों में केवल तीन अंक हैं.
इसे भी देखें, ISL: बेंगलुरु और मोहन बागान के बीच आईएसएल का मैच 3-3 से ड्रॉ, जीत का बढ़ा इंतजार
ईस्ट बंगाल के हेड कोच जोस मैनुएल डिआज ने इस हार के बाद कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनके प्रयास कामयाब नहीं हो पा रहे. उन्होंने कहा, ‘परिस्थितियां मुश्किल हैं. मैं इतना ही कह सकता हूं कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नहीं हो पा रही. जब नॉर्थईस्ट टीम ने अपना पहला गोल किया तो हमने उसके बाद भी अच्छा खेल दिखाया. हमारे पास मौके थे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Football, Indian super league, ISL, Sports news