Commonwealth Games 2022
नई दिल्ली. भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में धीमी शुरुआत की है. आधा कॉमनवेल्थ गेम्स बीत चुका चुका है और ज्यादातर खेलों में भारतीय खिलाड़ियों को रंग में आना बाकी है. सिवाय वेटलिफ्टिंग के. भारत ने वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में पहले दिन से ही धमाकेदार प्रदर्शन किया. भारतीय वेटलिफ्टरों ने पहले दिन 3 मेडल जीते और फिर पलटकर पीछे नहीं देखा. तभी तो जब इस खेल का आखिरी इवेंट हुआ तो भारतीय खेल में सबसे अधिक गोल्ड के साथ सबसे अधिक मेडल भी दर्ज हैं.
भारत ने बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में वेटलिफ्टिंग में सबसे अधिक 10 मेडल जीते. इनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. बर्मिंघम गेम्स में भारत ने पहला मेडल वेटलिफ्टिंग में ही जीता. यह मेडल संकेत सरगर (Sanket Sargar) ने 29 अगस्त का दिलाया. अगले मेडलवीर गुरुराजा पुजारी रहे. इसी दिन मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने वेटलिफ्टिंग में अपना दबदबा कायम रखते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. यह 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पहला मेडल भी था. वेटलिफ्टिंग में जीत का यह सिलसिला गुरदीप सिंह () के मेडल जीतने तक जारी रहा. उन्होंने 2 अगस्त को इस खेल के आखिरी इवेंट में मेडल अपने नाम किया.
भारत के लिए वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) का यह प्रदर्शन गर्व की बात रही. गर्व इस बात का कि हमने 78 देशों के इस टूर्नामेंट में हम अव्वल रहे. हमसे ज्यादा मेडल कोई नहीं जीत सका. लेकिन इस प्रदर्शन में भी एक बात ऐसी छिपी है, जो हमारे कोच और खिलाड़ियों को समीक्षा के लिए बाध्य करेगी. दरअसल, हमने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2018) में 5 गोल्ड समेत 9 मेडल जीते थे. यानी इस बार हम कुल मेडल की रेस में भले ही आगे निकल गए हों. लेकिन 2 गोल्ड मेडल हमारे हाथ से फिसल गए.
जहां तक बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में वेटलिफ्टिंग में प्रदर्शन की बात है तो भारत के बाद मेजबान इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहा. उसने 3 गोल्ड समेत कुल 5 मेडल जीते. कनाडा 2 गोल्ड समेत कुल 8 मेडल जीतकर तीसरे नंबर पर रहा. नाइजीरिया और मलेशिया 2-2 गोल्ड जीतकर टॉप-5 में शामिल होने में कामयाब रहे. पाकिस्तान ने इस खेल में 1 गोल्ड मेडल जीता. वह मेडल टैली में 8वें नंबर पर रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Commonwealth Games, Cwg, Mirabai Chanu, Weightlifting