राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने नोएडा सीट से किया नामांकन
नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बेटे और नोएडा के विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh) भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. मौजूदा अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को चुनाव से कुछ दिनों पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है. पंकज सिंह इस साल अगस्त में भारतीय तलवारबाजी संघ (FAI) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे. वे बीजेपी उत्तर प्रदेश के महासचिव भी हैं. पंकज सिंह के चुनाव लड़ने से बत्रा का खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पंकज सिंह को राजनीतिक गलियारों से समर्थन प्राप्त है. नरिंदर बत्रा पहले से ही मुश्किल में फंसे हुए हैं. दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा की याचिका पर आईओए की कार्यकारी समिति के चुनाव पर रोक लगा दी थी. मेहरा ने अपनी याचिका में कहा था कि 19 दिसंबर को होने वाले प्रस्तावित चुनाव पूरी तरह से अवैध हैं और सुनवाई लंबित रहने तक चुनाव नहीं होने चाहिए.
19 दिसंबर के बाद हो सकते हैं चुनाव
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने भारतीय ओलंपिक संघ को 19 दिसंबर को होने वाले चुनावों को बाद में कराने की सलाह दी है, लेकिन संस्था से इसी तारीख को अपनी आम सभा का आयोजन करने का आग्रह किया है. आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को भेजे गये पत्र में आईओसी ने कहा है कि आईओए संविधान में आवश्यक संशोधनों के बाद चुनाव अगले साल जनवरी का महीना समाप्त होने से पहले होने चाहिए.
आईओसी ने बत्रा को लिखा है, ‘‘वर्तमान परिदृश्य में हमें लगता है कि आईओए चुनाव अदालत के आदेश के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसंबर 2021 को नहीं कराये जा सकते हैं. हालांकि हमें लगता है कि जब तक अदालत के आदेश में कोई संकेत नहीं दिया जाता है, आम सभा का आयोजन 19 दिसंबर 2021 को ही किया जा सकता है जिसके एजेंडा में वे विषय शामिल होंगे जो चुनाव से संबंधित नहीं हैं.’’
नाथन लॉयन 400 विकेट लेने वाले 7वें स्पिनर, स्ट्राइक रेट भज्जी-कुंबले से बेहतर, पर अश्विन BEST
इसमें कहा गया है, ‘‘इसके बाद जल्द से जल्द आम सभा का चुनाव कराना होगा और आईओए संविधान और ओलंपिक चार्टर के अनुरूप चार साल के चुनावी चक्र का सम्मान करते हुए इसे जनवरी 2022 के आखिर तक गठित करना होगा.’’
.
Tags: Indian Olympic Association, Narinder Batra, Rajnath Singh, Sports news
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के